ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीईसीआईएल की वेबसाइट becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है. नोटिफिकेशन के अनुसार, मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित कुल 55 वैकेंसी है. यह भर्ती आयुष मंत्रालय के लिए हो रही है. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. नोटिस में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने हाल फिलहाल में आवेदन किया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
बीईसीआईएल की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये, एससी, एसटी, दिव्यांग और इडब्लूएस वर्ग को 450 रुपये आवेदन शुल्क चुकाने होंगे. आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन जमा करनी है. डिमांड ड्राफ्ट़्स, चेक, मनी ऑर्डर, पोस्टल ऑर्डर, पे ऑर्डर, बैंकर्स चेक, पोस्टल स्टांप आदि के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Ayush Ministry Recruitment : बीईसीआईएल भर्ती में वैकेंसी का विवरण
एमटीएस- 32
हाउस कीपिंग स्टाफ- 20
माली- 01
सुपरवाइजर- 01
गार्बेज कलेक्टर- 01
Ayush Ministry Recruitment : आवश्यक शैक्षिक योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. जबकि हाउस कीपिंग स्टाफ, माली और गार्बेज कलेक्टर पद के लिए न्यूनतम योग्यता पांचवीं पास मांगी गई है. वहीं, सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवार का कम से कम ग्रेजुएट होने के साथ दो साल का अनुभव भी जरूरी है.
Ayush Ministry Recruitment : कितनी मिलेगी सैलरी
एमटीएस- 17537 रुपये प्रति माह
हाउस कीपिंग स्टाफ- 15908 रुपये प्रति माह
माली- 15908 रुपये प्रति माह
सुपरवाइजर- 20976 रुपये प्रति माह
गार्बेज कलेक्टर- 15908 रुपये प्रति माह