Home देश दिल्‍ली समेत 5 राज्‍यों में फैला ओमिक्रॉन वेरिएंट, महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक...

दिल्‍ली समेत 5 राज्‍यों में फैला ओमिक्रॉन वेरिएंट, महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक लोग संक्रमित

57
0

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) फैल रहा है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पहली बार पाया गया यह नया वेरिएंट अब भारत के 5 राज्‍यों तक पहुंच गया है. यह अधिकांश विदेश से लोगों में मिला है. दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, गुजरात, राजस्‍थान और कर्नाटक में ओमिक्रॉन से 23 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. इसके सबसे अधिक 10 मामले महाराष्‍ट्र में दर्ज किए गए हैं.

महाराष्‍ट्र की बात करें तो बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार 37 वर्षीय व्यक्ति 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आया था. वह ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. उसी दिन अमेरिका से आई उसकी महिला मित्र भी उसके संपर्क में आने के बाद संक्रमित मिली है. जानकारी दी गई है कि दोनों लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं.

मुंबई में ओमिक्रॉन वेरिएंट का तीसरा मामला मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में पाया गया है. यहां दक्षिण अफ्रीका से ठाणे जिले से सटे डोंबिवली लौटे एक 33 साल के व्‍यक्ति में भी यह मिला है. बीएमसी ने कहा कि वह 1 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में कोविड-19 टेस्‍ट किया जा रहा है. अब तक उनमें से 16 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इनमें से 12 पुरुष हैं, जबकि अन्य चार महिलाएं हैं. 5 दिसंबर तक जोखिम वाले देशों से कुल 4,480 यात्री मुंबई पहुंचे हैं.