Home देश राहुल गांधी संग बैठक के बाद बोले संजय राउत, कहा- कांग्रेस के...

राहुल गांधी संग बैठक के बाद बोले संजय राउत, कहा- कांग्रेस के बिना विपक्ष का मोर्चा संभव नहीं.

75
0

शिवसेना (shiv sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांंधी (Congress leader Rahul Gandhi) से दिल्‍ली में मुलाकात की. इस बैठक के बाद उन्‍होंने कहा कि मैं पहले महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) से मिलूंगा, फिर इसके बारे में चर्चा करूंगा. उन्‍होंने कहा कि राहुल जी के साथ लंबी बैठक हुई है. संजय राउत से पूछा गया कि क्‍या शिवसेना, यूपीए में शामिल होने जा रही है? इस पर उन्‍होंने कहा कि विपक्षी मोर्चे का चेहरा विषय हो सकता है, लेकिन विपक्ष का केवल एक मोर्चा होना चाहिए. कांग्रेस (Congress) के बिना विपक्ष का मोर्चा संभव नहीं है. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी जल्‍द ही मुंबई आएंगे.

इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया था कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) कांग्रेस के बिना गठबंधन पर विचार कर रही हैं. राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोखठोक’ में यह भी दावा किया कि ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) महाराष्ट्र में सियासी जोर आजमाइश नहीं करेगी. उल्लेखनीय है कि टीएमसी नेतृत्व ने शनिवार को कहा था कि वह एक वैकल्पिक मोर्चा बनाना जारी रखेगी, क्योंकि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ ‘लड़ाई का नेतृत्व करने में विफल’ रही है. एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने के बाद ममता बनर्जी ने टिप्पणी की थी कि ‘अब संप्रग जैसा कुछ नहीं है’ और ‘ज्यादातर समय’ विदेश में रह कर कोई कुछ भी हासिल नहीं कर सकता है.