Home देश बुंदेलखंड के लोगों को मोदी कैबिनेट ने दी बड़ी सौगात, केन बेतवा...

बुंदेलखंड के लोगों को मोदी कैबिनेट ने दी बड़ी सौगात, केन बेतवा परियोजना को मिली मंजूरी .

60
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुंदेलखंड के लोगों को बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने केन बेतवा लिंक परियोजना (Ken-Betwa River Interlinking Project) को अपनी मंजूरी दे दी है. माना जा जा रहा है कि इसके कारण बुंदेलखंड की आर्थिक और सामाजिक दशा और दिशा दोनों में परिवर्तन होगा. सरकार इस परियोजना के माध्यम से पनबिजली भी बनाने जा रही है साथ ही साथ सोलर ऊर्जा का भी उत्पादन किया जाएगा.

केंद्रीय कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने केन बेतवा परियोजना को मंजूरी दे दी है. अनुराग ठाकुर का कहना है कि इस परियोजना में 44605 करोड़ों रुपये खर्च होंगे और इसका 90 फ़ीसदी हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी. इस परियोजना में 176 किलोमीटर की लिंक कनाल का निर्माण किया जाएगा जिस से चीन और बेतवा नदी को जोड़ा जा सके. इसके साथ ही साथ अनुराग ठाकुर का कहना है कि इस परियोजना को 8 साल में पूरा कर लिया जाएगा.