Home देश Omicron Variant: हाई र‍िस्‍क वाले 11 देशों से अब तक IGI Airport...

Omicron Variant: हाई र‍िस्‍क वाले 11 देशों से अब तक IGI Airport पर उतर चुके हैं 16 हजार यात्री…

58
0

दिल्‍ली में ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट (Omicron Variant) के मामले के सामने आने के बाद से द‍िल्‍ली सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. वहीं इससे बचाव के ल‍िए भी सख्‍त कदम उठाए जा रहे हैं. दूसरी तरफ केंद्र सरकार (Central Government) से लगाता गुहार लगा रही है कि ओम‍िक्रॉन से प्रभाव‍ित देशों ज‍िनको हाई र‍िस्‍क कैटेगरी वाले देशों की ल‍िस्‍ट में रखा गया है वहां से आने वाली फ्लाइट्स (Flights) पर तत्‍काल रोक लगाई जाए. लेक‍िन अभी इन फ्लाइट्स को लेकर ऐसा कोई फैसला सरकार की ओर से नहीं ल‍िया जा सका है. सख्‍त न‍ियमों के साथ इन फ्लाइट्स से आने वाले यात्र‍ियों की एंट्री द‍िल्‍ली और देश के दूसरे राज्‍यों में हो रही है.

जानकारी के मुताब‍िक राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र द‍िल्‍ली इकलौता ऐसा राज्‍य है जहां पर दुन‍िया ही नहीं देश के अन्‍य राज्‍यों के यात्री भी हवाई मार्ग से पहुंचते हैं. राजधानी द‍िल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर अब तक व‍िदेशी यात्र‍ियों के आने के आंकड़े की बात की जाए तो यहां करीब 16 हजार के करीब यात्री आ चुके हैं. यह आंकड़ा कोरोना के ओमि‍क्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के आने के बाद इन देशों को हाई रिस्क (High Risk) घोषित किए गए जाने के बाद दर्ज क‍िया गया है.

RT-PCR र‍िपोर्ट न‍िगेट‍िव आने के बाद 7 द‍िन का होम क्‍वारेंटाइन अन‍िवार्य
इस बीच देखा जाए तो इन हाई र‍िस्‍क देशों से आने वाले सभी यात्र‍ियों की अनिवार्य तौर पर कोरोना टेस्टिंग की गई है. वहीं, ओमि‍क्रॉन के संभावित खतरें को भांपते हुए सभी रो‍कथाम न‍ियम भी सख्‍ती के साथ लागू क‍िए हुए हैं. केन्द्र सरकार की ओर से हाईरिस्क देशों से आने वाले सभी यात्रियों का अनिवार्य RT-PCRटेस्ट निर्देशों का अनुपालन क‍िया जा रहा है. इस दौरान जांच रिपोर्ट में निगेटिव आने वाले यात्रियों को भी 7 दिन घर में अनिवार्य तौर पर होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

हाई‍ र‍िस्‍क सूची में शाम‍िल क‍िए गए हैं ये 11 देश
सूत्रों के मुताब‍िक इस माह की शुरूआत यानी एक द‍िसंबर से अब तक इन हाई रिस्क 11 देशों से 80 विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ चुके हैं. इन विमानों में करीब 16 हजार यात्री आ चुके हैं. इन सभी का अनिवार्य तौर पर RT-PCR टेस्ट किया गया है. केंद्र सरकार ने साउथ अफ्रीका, यूके, चीन, हांग कांग, सिंगापुर, इजरायल, ब्राजील, जिंबाब्वे, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और बोत्सवाना को हाई रिस्क देशों की सूची में रखा हुआ है.