Home राष्ट्रीय भारत के कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को कितने देशों ने दी है मान्यता?...

भारत के कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को कितने देशों ने दी है मान्यता? केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया

90
0

सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि कुल 108 देशों ने भारत के कोरोना रोधी टीकाकरण से संबंधित प्रमाणपत्र को मान्यता दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के ‘आपात उपयोग के लिए सूची’ (ईयूएल) विभिन्न टीकों के इस्तेमाल की स्वीकार्यता की मान्यता देने में खरीद एजेंसियों और देशों का सहयोग करती है.

मंत्री ने बताया कि कुल 108 देशों ने भारत के कोरोना रोधी टीकाकरण से संबंधित प्रमाणपत्र को मान्यता दी है. उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार ने हर नागरिक की ‘हेल्थ आईडी’ (स्वास्थ्य पहचानपत्र) बनाने का प्रावधान किया है और दिसंबर के पहले सप्ताह तक ऐसे 14 करोड़ से अधिक पहचानपत्र तैयार किए गए.