Home देश गोवा में हर महिला को 5000 रुपये महीना देने के TMC के...

गोवा में हर महिला को 5000 रुपये महीना देने के TMC के वादे पर चिदंबरम ने उठाए सवाल, महुआ मोइत्रा बोलीं- बिल्कुल हो सकता है

56
0

गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. जिसके चलते तृणमूल कांग्रेस ने गोवा में चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को प्रति माह 5000 रुपये देने की बात कही है. वहीं तृणमूल कांग्रेस के इस चुनावी वादे के बाद अब वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है.

पी चिदंबरम ने तृणमूल कांग्रेस के चुनावी वादे पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘ऐसी गणित के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए. जहां गोवा में 3.5 लाख घरों में एक महिला को 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे, जिसका प्रति माह खर्च कुल 175 करोड़ रुपये होगा, यानी 2100 करोड़ रुपये सालाना. ये गोवा के लिए छोटी रकम है, क्योंकि गोवा पर मार्च 2020 के अंत में 23,473 करोड़ का बकाया है. ऐसे में भगवान ही गोवा को बचाए?’

Here is a math that deserves the Nobel Prize for Economics.
A monthly grant of Rs. 5000 to a woman in 3.5 lakh households in Goa will cost Rs. 175 crore a month.