Home देश PM मोदी ने मेयर सम्मेलन का किया उद्घाटन, बोले- प्रयास करें कि...

PM मोदी ने मेयर सम्मेलन का किया उद्घाटन, बोले- प्रयास करें कि हमारा शहर स्वच्छ और स्वस्थ रहे

64
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वाराणसी में अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन (All India Mayors Conference) का उद्घाटन किया. सम्मेलन में अलग राज्यों के 120 मेयर भाग ले रहे हैं. इस सम्मेलन का विषय ‘नया शहरी भारत’ है. उद्घाटन कार्यक्रम में शहरी विकास कार्यों पर एक लघु फिल्म भी दिखायी गई. प्रधानमंत्री ने वाराणसी से लोकसभा सदस्य होने के नाते सभी महापौर का स्वागत किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी उपस्थित थे .

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में शहरी क्षेत्रों में रहने की सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने जीर्ण-शीर्ण शहरी बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की कमी के मुद्दों को दूर करने के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किये हैं. शहरी विकास के क्षेत्र में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है, जो 17 से 19 दिसंबर तक चलेगी.
हमार शहर स्वच्छ रहे
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि हमार का शहर स्वच्छ और स्वस्थ दोनें रहे. उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में ज़्यादातर शहर पारंपरिक शहर ही हैं, पारंपरिक तरीके से ही विकसित हुए हैं. पीएण के मुताबिक आधुनिकीकरण के इस दौर में हमारे इन शहरों की प्राचीनता भी उतनी ही अहमियत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा शहर स्वच्छ रहे और स्वस्थ भी रहे, ये हमारा प्रयास होना चाहिए. शहर का विकास जन भागीदारी से होना चाहिए। जन भागीदारी पर बल देना चाहिए.

नदी उत्सव मनाए
मेयरों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने शहर में हर वर्ष 7 दिन के लिए नदी उत्सव मनाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘उसमें पूरे शहर को जोड़िए. इस उत्सव में नदी की सफाई, उसकी विशेषता पर फोकस किया जाए. हम सभी को अपने शहरों की नदी के प्रति एक संवेदनशील अप्रोच अपनानी होगी.’