Home देश 26/11 Mumbai Attacks: नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, चबाड हाउस को आतंकियों...

26/11 Mumbai Attacks: नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, चबाड हाउस को आतंकियों ने क्यों बनाया था निशाना

46
0

मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले ( Mumbai Terrorists Attacks) को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. लंदन स्थित यहूदी साप्ताहिक समाचार पत्र के एक लेख में बताया है कि आखिर किस तरह से आतंकवादियों ने यहूदी केंद्र चबाड हाउस (Chabad House) को अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए निशाना बनाया. लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकियों के इस हमले में करीब 174 लोगों की मौत हुई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे.

26/11 आतंकी हमले (26/11 Mumbai Attacks) में आतंकवादियों ने छह यहूदियों की भी हत्या कर दी थी. यहूदी क्रॉनिकल ने भारत में सरकारी स्रोतों का हवाला देते हुए लिखा कि अवसरवादी लक्ष्य होने के बजाय आतंकवादियों ने चबाड हाउस को यहूदी स्थान के रूप में चुना था.

आतंकवादियों के बीच की बातचीत की वायर टैप रिकॉर्डिंग से यह बात सामने आती है कि आतंकवादियों ने इस हमले से कई समुदायों पर एक साथ हमला करके दुनिया भर की मीडिया का अपने तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान खीचने के लिए यहूदियों को लक्ष्य बनाया और चबाड हाउस को चुना.