Home राजनीति कांग्रेस को सितंबर में मिल जाएगा नया अध्यक्ष, तेज गति से चल...

कांग्रेस को सितंबर में मिल जाएगा नया अध्यक्ष, तेज गति से चल रही तैयारियां: मधुसूधन मिस्त्री

70
0

कांग्रेस पार्टी (Congress) को सितंबर तक अध्यक्ष मिल जाएगा. इस बात की जानकारी कांग्रेस संगठन चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने दी है. उन्होंने बताया है कि चुनाव को लेकर पार्टी के अंदर तैयारियां तेज गति से चल रही है. फिलहाल, पार्टी के शीर्ष पद की जिम्मेदारी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) संभाल रही हैं. पार्टी ने अक्टूबर में ही घोषणा कर दी थी कि अध्यक्ष पद के लिए अगस्त और सितंबर के बीच चुनाव होंगे.

मिस्त्री ने बताया कि सदस्यता को 31 मार्च तक खत्म कर लिया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि अध्यक्ष का चुनाव सितंबर तक हो जाएगा, हम समय पर काम खत्म कर लेंगे. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के चुनाव के बाद AICC का सेशल बुलाया जाएगा, जिसमें CWC के चुनाव को लेकर फैसला होगा. उन्होंने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

मिस्त्री ने बताया कि जहां तक अध्यक्ष के रूप में उनके नाम का सवाल है, तो मैं किसी एक नाम के बारे में नहीं बोल सकता. उन्होंने कहा कि यह देखना होगा कि कितने लोग चुनाव लड़ रहे हैं, उसी पर निर्भर करेगा कि चुनाव कैसा होगा. CWC ने अक्टूबर में ही बैठक की थी, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी.