Home देश ONGC की कमान संभालेंगी अल्का मित्तल, बनीं पहली महिला CMD

ONGC की कमान संभालेंगी अल्का मित्तल, बनीं पहली महिला CMD

72
0

देश की दिग्गज ऊर्जा कंपनी ONGC की कमान अब महिला बॉस के हाथ में जा रही है. कंपनी में निदेशक (HR) डॉ. अल्का मित्तल (Alka Mittal) को सोमवार को ONGC के चेयरमैन व एमडी (CMD) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि अल्का मित्तल अब ONGC की CMD बनाई गई हैं. मित्तल ONGC की सबसे सीनियर डायरेक्टर हैं और अब उन्हें चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

सुभाष कुमार की जगह लेंगी अल्का
सुभाष कुमार 21 दिसंबर 2021 को सेवानिवृत हो गए जिसके बाद अल्का मित्तल को CMD पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. सुभाष कुमार ONGC के डायरेक्टर फाइनेंस थे. उन्हें पिछले साल अप्रैल में CMD का पद दिया गया था. पिछले साल फरवरी से अबतक ONGC फुल टाइम चेयरमैन नियुक्त नहीं हो पाई है.