Home देश Apple बनी 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली पहली कंपनी, भारत व...

Apple बनी 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली पहली कंपनी, भारत व ब्रिटेन जैसे देशों की जीडीपी से भी ज्यादा

52
0

अमेरिकी टेक कंपनी एपल (Apple) ने एक और नया कीर्तिमान बनाया है. एपल ने सोमवार को 3 ट्रिलियन डॉलर ( 3 लाख करोड़ डॉलर) मार्केट वैल्यू के जादुई आंकड़े को पार कर गई. वॉलमार्ट, डिज़्नी, नेटफ्लिक्स, नाइकी, एक्सॉन मोबिल, कोका-कोला, कॉमकास्ट, मॉर्गन स्टेनली, मैकडॉनल्ड्स, एटीएंडटी, गोल्डमैन सैक्स, बोइंग, आईबीएम और फोर्ड जैसे दुनिया की बड़ी कंपनियों का आपने नाम सुना होगा. दुनिया की इन सभी दिग्गज कंपनियों को मिला देंगे तो भी एपल (Apple) की मार्केट वैल्यू कहीं ज्यादा है.

यह दुनिया की पहली publicly traded company है जो इस मुकाम तक पहुंची है. कंपनी के शेयर सोमवार 182.01 डॉलर पर ट्रेड कर रहे थे.

सिर्फ 16 महीने में 2 से 3 ट्रिलियन डॉलर वैल्यू
साल 1976 में कैलिफोर्निया में एक गैरेज से शुरू यह कंपनी अब 3 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है. एपल ने अगस्त 2018 में एक ट्रिलियन डॉलर का जादुई आंकड़ा छुआ था. उसे यह उपलब्धि हासिल करने में 42 साल का लंबा सफर तय करना पड़ा. दो साल बाद कंपनी की वैल्यू 2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई. जबकि अगले ट्रिलियन यानी तीन ट्रिलियन मार्केट वैल्यू होने में कंपनी को सिर्फ 16 महीने और 15 दिन लगे.