इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन, IBPS ने पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसके बाद उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (IBPS PO Mains 2021) में शामिल होना होगा. परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार मेंस एग्जाम का आयोजन इसी महीने किया जा सकता है.
इससे पहले आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा में तकरीबन 5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनके जिनके लिए परीक्षा 4 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की गई थी. फिलहाल मेंस परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा इसकी जानकारी नीचे साझा की जा रही है.
मेंस परीक्षा में बहुविकल्पीय एवं सब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग एवं कंप्यूटर एटीट्यूड और इंग्लिश विषय से सवाल पूछे जाएंगे. जिसमें से 3 घंटे बहुविकल्पीय के लिए एवं 30 मिनट सब्जेक्टिव पेपर के लिए दिए जाएंगे. जिसके अंतर्गत 155 बहुविकल्पीय प्रश्न एवं दो लिखित प्रश्न पूछे जाएंगे.