दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) और कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने और सख्त रुख अख्तियार किया है. राजधानी में दैनिक मामलों की संख्या अब 17,000 के पास पहुंच गई है. ऐसे में डीडीएमए (DDMA) ने कोरोना के सुपर स्प्रेडर बन रही मार्केट्स, मॉल, दुकानों और वीकली मार्किट्स पर शिकंजा कसने के तैयारी की है.
बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के तहत ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) नियम के तहत येलो अलर्ट लागू है. इन नियमों के अंतर्गत माल, प्रतिष्ठानों, माल्स और वीकली मार्केट्स को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन इन नियमों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है. इसके चलते अब डीडीएमए ने इसको लेकर सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं.
डीडीएमए के स्पेशल सेक्रेटरी कुलदीप गांगर की ओर से सभी जिला मजिस्ट्रेटों, एनडीएमसी सेक्रेटरी, दिल्ली छावनी बोर्ड सीईओ और तीनों एमसीडी ईस्ट, नॉर्थ और साउथ एमसीडी के जोनल डिप्टी कमिश्नर्स को नए आदेश जारी किए हैं. इन सभी को आदेश दिया गया है कि डीडीएमए के आदेश संख्या 500 का सख्ती से पालन करवाया जाए. इसको लेकर कई नए दिशानिर्देश दिए गए हैं जिसका पालन कराते हुए 8 जनवरी, 2022 तक उसकी विस्तृत रिपोर्ट डीडीएमए के सीईओ को भेजने के भी आदेश दिए गए हैं.