दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) एक बार फिर तबाही मचा रहा है. अमेरिका में एक बार फिर से कोरोना मामलों ने अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. देश में महामारी (Covid Cases in Anerica) के बाद से दूसरी बार एक दिन में 10 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सोमवार को अमेरिका में 10.13 लाख नए कोविड संक्रमित मिले. इससे पहले पिछले सप्ताह अमेरिका में पहली बार 10 लाख मामले सामने आए थे, जिसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस की कोरोना महामारी पर नजर रखने वाली टीम से आपात बैठक की थी.
अमेरिका में नवीनतम कोरोना वायरस के आंकड़े सोमवार तक 6 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं, जो वैश्विक कोरोना संख्या का लगभग 20 फीसदी है. दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, वहीं दूसरे नंबर पर भारत का नाम आता है. इस वायरस से मरने वालों की संख्या 837,594 हो गई है. इसके अलावा, अगर वैक्सिनेशन की बात करें तो, अमेरिका में 516,880,436 लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है.