Home अंतराष्ट्रीय काबुल में तालिबान सरकार की सेना को निशाना बनाकर किया गया विस्फोट,...

काबुल में तालिबान सरकार की सेना को निशाना बनाकर किया गया विस्फोट, 9 लोग घायल

75
0

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इस्लामिक अमीरात की सेना के वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया जिसमें 9 लोग और सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. अफगानिस्तान में आंतरिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला काबुल में हुआ है. विस्फोट उस वक्त हुआ जब सेना के वाहन गुजर रहे थे. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक काबुल के पुलिस डिस्ट्रिक्ट में 9 लोग और सुरक्षा बल के दो जवान घायल हुए हैं. अभी और जानकारी के लिए इंतजार किए जा रहे हैं.

सोमवार को विस्फोट में हुई थी नौ बच्चों की मौत
इससे एक दिन पहले सोमवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) में पाकिस्तान सीमा पर जबर्दस्त विस्फोट हुआ था जिसमें नौ बच्चों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए थे. तालिबान के गवर्नर कार्यालय से मिला जानकारी के मुताबिक यह धमाका उस वक्त हुआ, जब नगरहार प्रांत (Nagarhar province) में खाना बेचने वाली गाड़ी ने एक पुराने, मोर्टार के गोले को टक्कर मार दी. यह विस्फोट नागरहार राज्य में लोलापार जिले में हुआ था. इस घटना के लिए अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली. यह प्रांत तालिबान के प्रतिद्वंदी इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ग्रुप का मुख्यालय है.

इस्लामिक स्टेट पर शक की सूई
गौरतलब है कि 15 अगस्त 2021 को तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार को अपदस्थ कर खुद सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. अफगानिस्तान की सत्ता पूरी तरह से तालिबान के हाथ में आ जाने के बाद भी अफगानिस्तान में कई हमले हुए हैं. अफगानिस्तान की सरकार से इस्लामिक स्टेट अलग है. इसलिए माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट ही अफगानिस्तान में हुए कई हमलों को अंजाम दे रहा है. 2014 से इस्लामिक स्टेट अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बना रहा है और तब से दर्जनों भयानक हमले किए हैं. इससे पहले, राजधानी काबुल (Kabul) में दिसंबर में एक जबरदस्त धमाका हुआ था. इस हमले से कुछ दिन पहले भी राजधानी को आतंकियों ने निशाना बनाया था. इन सब हमलों की जिम्मेदारी जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) लेता आया है. इसलिए अफगानिस्तान में हो रहे अधिकांश हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट पर शक की सूई जाती है.