प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के ग्राहकों को नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करते वक्त यूजरनेम और पासवर्ड बार-बार डालने की आवश्यकता नहीं होगी. अब इनकी जगह यूजर्स फेस आईडी (Face ID) और फिंगरप्रिंट (Fingerprint) का प्रयोग करेंगे. इससे न केवल तेजी से ट्रांजेक्शन होगी बल्कि साइबर फ्रॉड के प्रति भी ज्यादा सुरक्षा मिलेगी.
बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन समाधान की पेशकश करने के लिए मिंकासुपे (MinkasuPay) के साथ साझेदारी की है. बैंक ने कहा कि ग्राहकों का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फिंगरप्रिंट या फेस आईडी ऑथेंटिकेशन के साथ किया जाएगा. एक्सिस बैंक, मिंकासुपे के साथ इस साझेदारी के जरिए ग्राहकों को यूजरनेम, पासवर्ड और ओटीपी के बिना फिगरप्रिंट या फेस आईडी का उपयोग करके मर्चेंट ऐप में नेट बैंकिंग भुगतान करने में सक्षम करेगा.
बस 3 सेकेंड में ट्रांजेक्शन
एक्सिस बैंक और मिंकासुपे ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस नये तरीके से नेट बैंकिंग (Net Banking) भुगतान पूरा करने में केवल 2-3 सेकेंड ही लगेंगे. अभी 50-60 सेकेंड लगते हैं क्योंकि यूजर को अपना यूजर नेम और पासवर्ड टाइप करना पड़ता है और फिर ओटीपी भी डालना होता है. फेस आईडी और फिंगरप्रिंट के से ऑथेंटिकेशन होने से यह सब नहीं करना पड़ेगा.
सुरक्षित लेनदेन
पहले लेनदेन के लिए, ग्राहकों को अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना होगा. ऑन-बोर्ड होने के लिए हमेशा की तरह ओटीपी को वेरिफाई करना होगा. बाद के सभी लेन-देनों के लिए फिंगरप्रिंट या फेस आईडी का उपयोग भुगतान स्वीकृत करने के लिए किया जा सकता है.