Home राजनीति पंजाब चुनाव: 93 सीटों पर गेमचेंजर साबित होंगे डेरे! आंकड़ों में समझें...

पंजाब चुनाव: 93 सीटों पर गेमचेंजर साबित होंगे डेरे! आंकड़ों में समझें किसका कितना है सियासी प्रभाव

78
0

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में एक महीनों का ही वक्त बाकी है. ऐसे में राज्य की सियासी हलचल के बीच डेरों को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. पंजाब चुनाव में डेरे किस हद तक प्रभावी हो सकती हैं, इस बात का अंदाजा इनकी संख्या से ही लगाया जा सकता है. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में 10 हजार से ज्यादा डेरे हैं. साथ ही इनसे जुड़े लोगों की संख्या लाखों में है. पूर्व में हुए चुनाव में भी कई बड़े राजनेताओं को डेरे के द्वार पर देखा गया है.

खबर है कि राज्य में 300 बड़े डेरे ऐसे भी हैं, जो चुनाव पर सीधा असर डालते हैं. कुल 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में 93 सीटों पर डेरों का प्रभाव बताया जाता है. वहीं, 47 सीटें ऐस हैं, जहां डेरो की क्षमता चुनाव के हालात बदल सकती है. साथ ही करीब 46 सीटों पर डेरे वोट के आंकड़ों में बड़ा अंतर तैयार करने की ताकत रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव के नजदीक आते ही डेरों के सियासी मोर्चे एक्टिव हो जाते हैं. हालांकि इन डेरों के प्रमुख सीधे तौर पर अपने अनुयायियों को किसी राजनीतिक दल को समर्थन देने के लिए नहीं कहते हैं, लेकिन मतदान से एक दिन पहले किया गया इशारा सियासी फेरबदल में अपनी भूमिका निभा जाता है.

मतदाताओं और डेरा प्रेमियों का गणित
पंजाब में वोटरों की संख्या 2.12 करोड़ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुमान लगाया गया है कि 53 लाख लोग यानि लगभग 25 प्रतिशत डेरों से जुड़े हुए हैं. राज्य में डेरों की 1.13 लाख शाखाएं 12 हजार 581 गांवों में हैं. दरअसल, लोगों के डेरों में शामिल होने के कई बड़े कारण हैं. इनमें जाति-धर्म, नशा औऱ गरीबी को बड़ी वजह माना जाता है.
सबसे प्रभावी है डेरा सच्चा सौदा!
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदे के पंजाब में डेरों की संख्या करीब 10 हजार है. पूरे भारत 6 करोड़ अनुयायियों वाले इस डेरा का प्रभाव राज्य के मालवा क्षेत्र में 35-40 सीटों पर है. इसके बाद 1891 में शुरू हुए डेरा राधा स्वामी की का प्रभाव 10-12 सीटों पर है. नामधारी समुदाय का प्रभाव माझा की 2-3 और मालवा की 7-8 सीटों पर है. माझा की 4-5 और दोआबा की 3-4 सीटों पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की काफी मजबूत पकड़ मानी जाती है. इसके अलावा 27 देशों में फैले निरंकारी समुदाय का असर मालवा की 3-4 और माझा की 2-3 सीटों पर है.

डेरों का जिलों में कितना प्रभाव
पटियाला – राधा स्वामी सत्संग ब्यास और निरंकारी समुदाय
मुक्तसर – दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, डेरा सच्चा सौदा राधा स्वामी सत्संग ब्यास
नवांशहर – दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, गरीब दासी संप्रदाय से संबंधित डेरे
कपूरथला – दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, राधा स्वामी सत्संग ब्यास और निरंकारी समुदाय
अमृतसर – राधा स्वामी सत्संग ब्यास और निरंकारी समुदाय
जालंधर – दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, डेरा सचखंड रायपुर बल्लां और निरंकारी समुदाय
पठानकोट – डेरा जगत गिरी आश्रम
रोपड़ – बाबा हरनाम सिंह खालसा (धुम्मा) का डेरा, बाबा प्यारा सिंह भनियारां वाले के डेरों का प्रभाव
तरनतारन – दिव्य ज्योति जागृति संस्थान