Home देश गया में गोल्ड स्मग्लिंग का पर्दाफाश! ट्रेन से 74 लाख का सोना...

गया में गोल्ड स्मग्लिंग का पर्दाफाश! ट्रेन से 74 लाख का सोना ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार

50
0

बिहार के गया रेलवे स्टेशन (Gaya Railway Station) पर तस्करी कर ले जाया जा रहा सोना बरामद किया गया है. पटना से आई राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की चार सदस्यीय टीम ने शनिवार देर रात गया जंक्शन पर पहुंची हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर एक यात्री के पास से 74 लाख रुपये मूल्य की करीब डेढ़ किलोग्राम सोने के दो छड़ें जब्त की हैं.

गया जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के चौकी पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात ट्रेन संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में तलाशी ली गई तो कोच संख्या 6 के बर्थ संख्या 49 पर दुर्गापुर से मिर्जापुर स्टेशन तक की यात्रा कर रहे यात्री मनोज कुमार पाठक के पास से सोने की दो छड़ें बरामद की गईं. उन्होंने बताया कि यात्री के कमर में बंधी सोने की दो छड़ों का वजन लगभग डेढ़ किलोग्राम है जिसका अनुमानित मूल्य 74 लाख रुपये है. उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर के माधवपुर गांव निवासी मनोज कुमार पाठक और उनके पास से बरामद सोने की छड़ों को जब्त कर डीआरआई आगे की कार्रवाई के लिए पटना ले गई है.
दो यात्रियों से 3 करोड़ मूल्य का 6 किलो सोना हुआ था बरामद

बता दें कि इससे पहले बीते तीन जनवरी की रात को भी गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से तस्करी का सोना बरामद किया गया था. डीआरआई, पटना की टीम ने यहां दो ट्रेनों में छापेमारी कर लगभग तीन करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया था. डीआरआई ने सोने की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस (Howrah Indore Shipra express) के कोच संख्या S-7 में छापेमारी कर बर्थ नंबर 38 पर यात्रा कर रहे रामेश्वर बिंद की तलाशी ली तो उसके पास से बिस्कुट के रूप में तीन किलोग्राम सोना बरामद हुआ.

इसके अलावा, प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी हावड़ा-कालका एक्सप्रेस के S-8 कोच के बर्थ नंबर 24 पर यात्रा कर रहे रामधनी प्रसाद के पास से भी तीन किलो सोना बरामद हुआ. जब्त सोना बिस्कुट के रूप में था. गिरफ्तार दोनों तस्कर चचेरे भाई हैं जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के निवासी हैं. यह दोनों अलग-अलग ट्रेनों से सोने की तस्करी कर रहे थे.