इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला (IGMC) ने सीनियर रेजिडेंट्स/ट्यूटर स्पेशलिस्ट की भर्ती निकाली है. यह भर्ती हिमाचल प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में होगी. नोटिस के अनुसार, सीनियर रेजिडेंट्स/ट्यूटर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्तियां आईजीएमसी शिमला, डॉ. आरपीजीएमसी टांडा, डॉ. वाईएसपीजीएमसी नाहन, एसएलबीएसजीएमसी-नेर चौक, मंडी, पंडित जवाहरलाल नेहरू जीएमसी चांबा, डॉ. आरकेजीएमसी-हमीरपुर और एआईएमएसएस, शिमला में होगी.
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है.
उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ अप्लीकेशन फीस जमा करने की रिसीविंग को लिफाफे में रखकर निर्धारित पते पर भेज दें. आवेदन फॉर्म रिसीव होने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 को शाम पांज बजे तक है. नोटिस के अनुसार आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करनी है. इसका लिंक https://www.onlineshbi.com/sbicollect/icollecthome.html है.
वैकेंसी का डिटेल
कुल वेकेंसी- 302 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
क्लीनिकल सब्जेक्ट- पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस/एमडीएस) या डीएनबी संबंधित स्पेशिलिटी में.
नॉन क्लीनिकल- एमडी/एमएस/एमडीएस/डीएनबी संबंधित स्पेशिलिटी या क्वॉलिफिकेशन में.
कितनी मिलेगी सैलरी
पहले साल- 60 हजार रुपये प्रति माह
दूसरे साल- 62500 रुपये प्रति माह
तीसरे साल- 65000 रुपये प्रति माह
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 45 साल होनी चाहिए.