Home देश इस बार और भव्य होगा फ्लाइपास्ट, जगुआर, रफाल, सुखोई फाइटर जेट समेत...

इस बार और भव्य होगा फ्लाइपास्ट, जगुआर, रफाल, सुखोई फाइटर जेट समेत 75 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा

74
0

इस‌ साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड में सबसे बड़ा और भव्य फ्लाइपास्ट (Fly Past) होने जा रहा है जिसमें वायुसेना (Air Force), नौसेना (Navy) और थलसेना (Army) के कुल 75 एयरक्राफ्ट (Aircraft) हिस्सा लेंगे. आजादी के 75 वें वर्ष में आयोजित इस गणतंत्र दिवस फ्लाइपास्ट में कुल 17 जगुआर लड़ाकू विमान (Jaguar Fighter Jet) एक ‘अमृत’ फोरमेशन में राजपथ (Rajpath) के ठीक ऊपर ’75’ बनाते हुए भी दिखाई पड़ेंगे.

इस साल फ्लाइपास्ट में वायुसेना के जगुआर, रफाल और सुखोई फाइटर जेट के साथ साथ नौसेना के पी8आई टोही विमान और मिग29के लड़ाकू विमान भी पहली बार हिस्सा लेंगे. थलसेना की एविएशन विंग के हेलीकॉप्टर भी फ्लाइपास्ट में शिरकत करेंगे. 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष के उपलक्ष्य में इस‌ साल फ्लाइपास्ट में दो खास फोर्मेशन पाकिस्तान पर प्राप्त हुई जीत को समर्पि

वायुसेना के प्रवक्ता, विंग कमांडर इंद्रनील नंदा के मुताबिक, इस‌ साल कुल 16 फोर्मेशन राजपथ के ऊपर दिखाई पडेंगी. हर साल की तरत होंगी.ह ही फ्लाइपास्ट दो हिस्सों में होंगी. ‘ब्लॉक वन’ गणतंत्र दिवस परेड की शुरूआत से 10 सैकेंड पहले शुरू हो जाएगा. इस ब्लॉक में हेलीकॉप्टरों की दो फोर्मेशन होंगी. सबसे पहले चार (04) मी17वी5 हेलीकॉप्टर की ध्वज फोरमेशन होगी. एक मी17वी5 पर तिरंगा होगा और बाकी तीनों पर सेना के तीनों अंगों के झंडे लहरा रहे होंगे. हेलीकॉप्टर की दूसरी फोर्मेशन चार (04) एएलएच हेलीकॉप्टर की होगी, जो डायमंड फोर्मेशन बनाएंगे और राजपथ पर थलसेना की सैन्य-गाड़ियों के साथ आसमान में दिखाई पड़ेंगे.

वायुसेना के मुताबिक, फ्लाइपास्ट की सभी फोर्मेशन राजपथ के करीब वॉटर चैनल से करीब 100 मीटर की दूरी पर ये फ्लाइपास्ट आयोजित की जाएंगी. राजपथ से करीब 200 फीट की ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर की उड़ान होंगी जबकि फाइटर जेट करीब 1000 फीट की उंचाई पर फ्लाई करेंगे.

वायुसेना के मुताबिक, ब्लॉक टू राजपथ पर परेड खत्म होने के बाद शुरू होगा. इसमें पहली तीन फोर्मेशन हेलीकॉप्टर की होंगी. पहली होगी पांच (05) एएलएच हेलीकॉप्टर की ‘राहत’ फोर्मेशन और दूसरी ‘मेघना’ फोर्मेशन. मेघना फोर्मेशन ’71 के युद्ध को समर्पित है और इसमें एक चिनूक हेलीकॉप्टर और चार मी17वी5 हेलीकॉप्टर होंगे. तीसरी फोर्मेशन अटैक हेलीकॉप्टर्स की है जिसमें एक रूसी मी35 हेलीकॉप्टर और चार अमेरिकी अपाचे होंगे.

फ्लाइपास्ट की अगली फोर्मेशन भी 1971 के युद्ध को समर्पित है जिसमें एक विंटेज, डकोटा एयरक्राफ्ट और दो डोरनियर एयरक्राफ्ट होंगे. ये ‘टंगैल’ फोर्मेशन बनाएंगे. 1971 के युद्ध में डकोटा एयरक्राफ्ट से ही ढाका के करीब टंगैल में सेना ने एयर-ड्रॉप किया था जिसने पाकिस्तान की हार में आखिरी कील ठोकने का काम किया था. इसके बाद तीन (03) सी-130 हरक्युलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ‘त्राण’ फोर्मेशन बनाएंगे.

‘नेत्रा’ फोर्मेशन में एक अवैक्स टोही विमान और दो-दो सुखोई और मिग29 लड़ाकू विमान होंगे जो ऐरो फोर्मेशन में होंगे. इस साल कुल सात (07) रफाल लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे. पांच रफाल ‘विनाश’ फोर्मेशन में होंगे. इसके अलावा एक रफाल, दो जगुआर, दो मिग 29 और दो सुखोई के साथ ‘बाज’ फोर्मेशन में दिखाई पड़ेगा. एक सिंगल रफाल राजपथ के आसमान में ‘विजय’ फोर्मेशन बनाते हुए ‘वर्टिकल चार्ली’ मैन्युवर करेगा.वायुसेना के मुताबिक, तीन (03) सुखोई लड़ाकू विमान ‘त्रिशुल’ फोर्मेशन में होंगे.

गणतंत्र दिवस परेड की फ्लाइपास्ट में हिस्सा ले रहे भारतीय नौसेना के पी8आई एंटी सबमरीन एयरक्राफ्ट और मिग29के फाइटर जेट ‘वरूणा’ फोर्मेशन में दिखाई पड़ेंगे. इसके अलावा वायुसेना की ‘सारंग’ टीम के पांच (05) एएलएच हेलीकॉप्टर ‘तिरंगा’ फोर्मेशन में होंगे. वायुसेना के मुताबिक, फ्लाइपास्ट की समाप्ति 17 जगुआर फाइटर जेट्स के साथ अमृत फोर्मेशन से होगी जो आसमान में ’75’ बनाएंगे.