Home देश लगा मंगेशकर के निधन से शोक की लहर, पीएम से लेकर राष्ट्रपति...

लगा मंगेशकर के निधन से शोक की लहर, पीएम से लेकर राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

52
0

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Death) के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि लता जी का निधन उनके और दुनियाभर के लाखों लोगों के लिए हृदयविदारक है. आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वो पिछले 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘यह मेरा सम्मान है कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला. उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी. उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की.’