होली पर्व (Holi Festival) पर ट्रेनों में उमड़ने वाली अतिरिक्त भीड़ को काबू करने के लिए रेलवे (Indian Railways) की ओर से जहां होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का संचालन किया जा रहा है. दूसरी तरफ मौजूदा ट्रेनों (Trains) में बर्थ की उपलब्धता बढ़ाने को अतिरिक्त कोच जोड़ने का भी लगातार काम किया जा रहा है.
इस दिशा में अब उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने अपने अधीनस्थ चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. यह सभी ट्रेनें राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू, पश्चिम बंगाल राज्य के खास शहरों के बीच संचालित होती हैं. इन ट्रेनों में अस्थाई कोच जुड़ने से लोगों को आवागमन की सुगम और आरामदायक सुविधा मिल सकेगी.
एनडब्लूआर (NWR) प्रवक्ता के मुताबिक यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, उदयपुरसिटी-शालीमार-उदयपुरसिटी एवं उदयपुरसिटी-खजुराहो-उदयपुरसिटी रेलसेवाओं में द्वितीय साधारण एवं द्वितीय शयनयान कोचों की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है जोकि निम्नानुसार है:-.
1. गाडी संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 14.03.22 से 19.03.22 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 16.03.22 से 21.03.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
2. गाडी संख्या 14662/14661, जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 13.03.22 से 20.03.22 तक एवं बाड़मेर से दिनांक 15.03.22 से 22.03.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
3. गाडी संख्या 14021/14022, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा में दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 12.03.22 को एवं जयपुर से दिनांक 13.03.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
4. गाडी संख्या 20971/20972, उदयपुरसिटी-शालीमार-उदयपुरसिटी रेलसेवा में उदयपुरसिटी से दिनांक 19.03.22 एवं 26.03.22 को एवं शालीमार से दिनांक 20.03.22 एवं 27.03.22 को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.
5. गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुरसिटी-खजुराहो-उदयपुरसिटी रेलसेवा में उदयपुरसिटी से दिनांक 13.03.22 से 18.03.22 तक एवं खजुराहो से दिनांक 15.03.22 से 20.03.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है.