अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को अतिरिक्त हथियारों और रक्षा उपकरणों के लिए 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की तत्काल मदद देने का ऐलान किया है. व्हाइट हाउस से एक ट्वीट में कहा गया कि एक साल से भी कम समय में यूक्रेन को यह अभूतपूर्व चौथी मदद है. जनवरी 2021 से यूक्रेन को 1.2 अरब डॉलर से अधिक की अमेरिकी रक्षा सहायता मिल चुकी है. इसके बारे में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी एक ट्वीट किया. अमेरिकी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सैनिक मदद यूक्रेन को तत्काल दी जाएगी.
अधिकारी ने कहा कि इसमें रूस के अकारण हमले का सामना करने वाले यूक्रेन की सेना की मदद के लिए एंटी-आर्मर, एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम और छोटे हथियार शामिल होंगे. जबकि इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि रूसी सेना ने कीव क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों को बाहर निकालने वाले एक काफिले पर गोलीबारी की, जिसमें एक बच्चे सहित सात लोग मारे गए. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि रूसियों ने कीव क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के एक काफिले पर गोली चलाई. जो पहले से सहमति के आधार पर बने ग्रीन कॉरिडोर से राजधानी को खाली करने की कोशिश में बाहर जा रहे थे. इस क्रूर हमले में सात लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है.
कीव इंडिपेंडेंट का दावा है कि ये हमला 11 मार्च को हुआ था, जब महिलाओं और बच्चों का एक दल स्वीकृत ग्रीन गलियारे का उपयोग करके कीव ओब्लास्ट के पेरेमोहा गांव से निकल रहा था. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी सेना पर मानवीय गलियारे को निशाना बनाकर हमला करने का आरोप लगाया था. जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति के सहयोगी मायखाइलो पोडोलीक ने कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत लगातार वीडियो कांफ्रेंस से जारी है.
सरकारी मीडिया के अनुसार वार्ता की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में विशेष रूप से मारियुपोल शहर के लिए मानवीय गलियारों का इंतजाम करना शामिल है. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल पहले तीन बार आमने-सामने मिल चुके हैं, लेकिन कोई निर्णायक नतीजा नहीं निकला. रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों की आखिरी आमने-सामने की बैठक 7 मार्च को हुई थी.