मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम हिंद महासागर के ऊपर बनने वाला कम दबाव का क्षेत्र अगले सप्ताह से चक्रवात में बदल सकता है. विभाग के अनुसार ऐसा अनुमान है कि यह चक्रवाती तूफान बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार की ओर बढ़ सकता है. विभाग ने इस तूफान का नाम आसनी रखा है. तूफान को लेकर केंद्रीय गृह सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक भी की है.
मौसम विभाग ने बताया कि यह तूफान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की तरफ बढ़ने से पहले कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया था. विभाग के अनुसार 21 मार्च को चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 22 मार्च तक उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है.
चक्रवात में बदलने के बाद यह तूफान आसनी कहलाएगा. यह नाम श्रीलंका की तरफ से दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीनों सेनाओं को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
केंद्रीय गृह सचिव की अगुवाई में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रालय, एजेंसियों और अंडमान निकोबार के प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की गई. गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार चक्रवाती तूफान की चेतावनी के बाद अंडमान नीकोबार में एनडीआरएफ के साथ साथ बचाव दल को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
चक्रवात की वजह से 21 मार्च को मध्य बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. राज्य में बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है. चक्रवात की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने बचाव दल की अतिरिक्त टीमों को भी अलर्ट पर रखा है. केंद्र की तरफ से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.