छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं (Chhattisgarh Board Exam 2022) खत्म होने जा रही हैं और अब बारी नतीजों की है. 23 मार्च को 10वीं बोर्ड की परीक्षा खत्म हुई हैं वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 30 मार्च तक चलेगी. ऐसे में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी से ही नतीजों की तैयारी करनी शुरू कर दी है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने न्यूज़ 18 को बताया कि बोर्ड परीक्षा के नतीजे 10 मई तक जारी किये जा सकते हैं. मंडल द्वारा नतीजों की तैयारी शुरू कर दी गयी है और आंसरशीट की जांच सोमवार से शुरू होगी.
इस साल जारी होगी मेरिट लिस्ट
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में असाइनमेंट के आधार पर अंक दिये गये थे जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा छात्रों ने घर पर ही बैठकर दी थी. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गयी थी लेकिन इस साल टॉप टेन की सूची भी जारी की जाएगी साथ ही नतीजों से असंतुष्ट छात्रों को पुनर्गणना और पुनमूल्यांकन की भी सुविधा दी जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि कोविड संक्रमण की परिस्थितियां अब लगभग सामान्य हो चुकी है और छात्रों ने परीक्षा केन्द्रों में जाकर बोर्ड की परीक्षा दी है. ऐसे में केन्द्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था की जा रही है और मूल्यांकन केन्द्रों में ही जांचकर्ता आंसरशीट की जांच करेंगे. आपको बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में प्रदेशभर से दो लाख आपको बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में प्रदेशभर से दो लाख9 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं जबकि 10वीं बोर्ड की परीक्षा में तीन लाख 80 हजार 27 पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या थी और अब परीक्षा देने के बाद छात्रों को नतीजों का इंतज़ार है.