Home शिक्षा CUET 2022: किसी भी यूनिवर्सिटी में मान्य होगा CUET का स्कोर, बिना...

CUET 2022: किसी भी यूनिवर्सिटी में मान्य होगा CUET का स्कोर, बिना फीस के करें आवेदन

80
0

नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) के तहत शिक्षा जगत (Education Sector) में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन (College Education) के लिए सीयूईटी 2022 परीक्षा (CUET 2O22 Exam) देना अनिवार्य कर दिया गया है. सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए फॉर्म कल यानी 6 अप्रैल 2022 से ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध हो जाएंगे.

यूजीसी (UGC) ने देश की सभी स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी से अपने यहां एडमिशन के लिए सीयूईटी 2022 (CUET 2022) स्कोर को मान्य करने का आग्रह किया है. एक कॉमन टेस्ट देने से स्टूडेंट्स का न सिर्फ काफी समय और मेहनत बचेगी, बल्कि यूनिवर्सिटीज को भी फायदा मिलेगा. जानें यूनिवर्सिटी सीयूईटी प्रोसेस में कैसे शामिल हो सकती हैं (College Education).

बिना शुल्क के होगा काम
किसी भी यूनिवर्सिटी के लिए सीयूईटी प्रक्रिया को अपनाना बहुत आसान है. इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं अदा करना होगा. सीयूईटी एंट्रेंस टेस्ट (Entrance Exams) के लिए यूनिवर्सिटीज को एनटीए या यूजीसी के साथ किसी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की जरूरत भी नहीं है. यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इस बाबत पूरी जानकारी साझा की है.

एनटीए पर करें रजिस्टर
कॉलेज में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर को मान्य करना बहुत आसान है (College Education). इसके लिए किसी भी यूनिवर्सिटी को बस एनटीए (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इससे यूनिवर्सिटी को छात्रों का सीयूईटी 2022 (CUET 2022) स्कोर सत्यापित करने में मदद मिलेगी.