Home अंतराष्ट्रीय Russia-Ukraine War: अमेरिका ने कहा-रूस से जंग लड़ना हमारे हित में नहीं,...

Russia-Ukraine War: अमेरिका ने कहा-रूस से जंग लड़ना हमारे हित में नहीं, बस यूक्रेन के लिए हैं मजबूर

95
0

रूस बीते 42 दिन से यूक्रेन पर हमले (Russia-Ukraine War)कर रहा है. जंग में यूक्रेन में हर तरफ तबाही मची है. अमेरिका (US-Ukraine Relation) इस जंग में यूक्रेन की मदद कर रहा है. इस बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी का कहना है कि रूस के साथ युद्ध करना अमेरिकी लोगों के हित में नहीं है. हालांकि, हम यूक्रेन को अपना समर्थन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस युद्ध से उबरने में कुछ समय लगने वाला है और अमेरिका इसका हिस्सा बना रहेगा.

व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव जेन साकी ( Jen Psaki) ने मंगलवार देर रात प्रेस ब्रीफिंग में ये बातें कही. उन्होंने कहा, “हम यूक्रेन को अपना ऐतिहासिक समर्थन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चाहे वह सैन्य सहायता, मानवीय सहायता या आर्थिक सहायता हो. इस युद्ध से उबरने में कुछ समय लगने वाला है और अमेरिका इसका हिस्सा बना रहेगा.”

जेन साकी ने आगे कहा, “प्रतिबंधों का लक्ष्य रूस को अपना निर्णय बदलने के लिए मजबूर करना है. उनके पास असीमित संसाधन नहीं हैं. हमारी ओर से लगाए गए गंभीर प्रतिबंधों को देखते हुए आखिर में रूस डॉलर के भंडार को समाप्त करने या नए राजस्व को अपनाने या डिफॉल्ट रूप से चुनने के लिए मजबूर होगा.”

उनका कहना है कि हमारे उद्देश्य का सबसे बड़ा हिस्सा उन संसाधनों को समाप्त करना है जो राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ अपने युद्ध को जारी रखने और उनकी वित्तीय प्रणाली में अधिक अनिश्चितता पैदा कर रहे हैं. फिलहाल यूक्रेन के बूचा से सामने आई खौफनाक तस्वीरों ने दुनिया को रूस के विरोध में खड़ा कर दिया है. यूक्रेन ने रूस के खिलाफ युद्ध अपराधों के लिए मुकदमा और कठोर पाबंदी लगाने की मांग की है.

जेन साकी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का उद्देश्य ऐसे निर्णय लेना है जो अमेरिका के लोगों के हित में हों और रूस के साथ युद्ध भी नहीं करना पड़े। उन्हें (रूस) जवाबदेह ठहराने और यूक्रेनी सरकार का समर्थन करने के लिए हमसे जो हो सकता है वो सब कुछ करना है”