Home देश खुशखबरी! घट गए दाम, अब सोना खरीदने का अच्छा मौका, जानें आज...

खुशखबरी! घट गए दाम, अब सोना खरीदने का अच्छा मौका, जानें आज कितना सस्ता हुआ 10 ग्राम गोल्ड 

51
0

सोने-चांदी के रेट में आज ब़हस्पतिवार को गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 10 रुपये सस्ता हुआ है. इस गिरावट के साथ सोना (Gold price) आज सुबह 51586.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमतें (Silver price today) भी घटी हैं. आज चांदी के दाम में 40.00 रुपये की गिरावट आई है. चांदी 66265.00 पर ट्रेड कर रही है.

हालांकि, बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का भाव तेजी के साथ 48501 रुपये पर कारोबार करता दिखा. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव 52910 रुपये पर खुला. इसके अलावा 20 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 44092 रुपये रही. वहीं, 18 कैरेट का भाव 39683 रुपये पर पहुंच गया और 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30864 रुपये रहा. सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का दाम तेजी के साथ 67990 रुपये रहा.

कैसे चेक करें सोने की शुद्धता
अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

कर सकते हैं शिकायत
इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.