Home प्रदेश JMB आतंकवादी : NIA ने अपने हाथ में लिया केस, इंटरनेशनल कनेक्शन...

JMB आतंकवादी : NIA ने अपने हाथ में लिया केस, इंटरनेशनल कनेक्शन पर नजर

123
0

भोपाल में पकड़े गए जमात ए मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) के आतंकवादियों के केस की जांच अब NIA कर रही है. वो सबसे पहले JMB के इंटरनेशनल कनेक्शन की पड़ताल कर रही है. NIA ने केस डायरी ATS से ले ली है. टीम इस केस में नये सिरे से FIR दर्ज कर आतंकवादियों को रिमांड पर लेने की कागजी कार्रवाई शुरू करेगी.

NIA की टीम JMB आतंकवादियों के केस की जांच के लिए भोपाल पहुंच गयी है. वो सबसे पहले इनके इंटरनेशनल कनेक्शन खंगाल रही है. NIA ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ATS के अधिकारियों से केस डायरी भी NIA ने ली है. अब जांच में ATS सिर्फ NIA की मदद करेगी. NIA अब रिमांड पर लेकर इन आतंकियों से आगे की पूछताछ करेगी.

न्यायिक हिरासत बढ़ी
NIA ने आतंकवादियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ के लिए कागजी कार्रवाई लगभग पूरी कर ली है. आने वाले कुछ दिनों में आतंकवादियों को रिमांड पर लेकर NIA अधिकारी पूछताछ करेंगे. इन आतंकवादियों के इंटरनेशनल कनेक्शन को खंगाला जा रहा रहा है. साथ ही देश में फैले नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा. शुक्रवार को पांच आतंकवादियों की रिमांड अवधि खत्म होने पर उनकी न्यायिक हिरासत 22 अप्रैल तक बढ़ाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भोपाल सेंट्रल जेल से सभी पांचों आतंकवादियों की पेशी हुई. ऐशबाग से पकड़े गए चार आतंकियों समेत कुल पांच आतंकवादियों की शुक्रवार को न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी.

किराये से रह रहे थे आतंकवादी
भोपाल के ऐशबाग इलाके में पकड़े गए चारों आतंकवादियों को किराये का मकान दिलाने वाले सलमान से एटीएस पूछताछ कर रही है. सलमान पेशे से कंप्यूटर मैकेनिक है. इन आतंकवादियों के पास जिहादी साहित्य मिला है जो डिजिटल फॉर्म में है. इसके अलावा 10 हजार पेजों में भी जिहादी साहित्य मिला है. आतंकवादियों ने धार्मिक ग्रंथों के नाम पर अपना अलग जिहादी साहित्य तैयार किया था. इसी के जरिए वो युवाओं का ब्रेनवॉश कर अपनी स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे.

भोपाल को दहलाने की थी तैयारी
JMB के ये आतंकवादी मध्य प्रदेश में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. उनके निशाने पर भोपाल के मंत्रालय, वल्लभ भवन और बिड़ला मंदिर जैसे स्थान थे. इन्होंने हिंदी भी अच्छे से सीख ली थी ताकि ये स्थानीय लोगों में अच्छे से घुल मिल जाएं और कोई इन पर शक न कर सके.