पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के इज्जतनगर मंडल के खटीमा-बनबसा खण्ड पर रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर सब-वे निर्माण किया जा रहा है. रेलवे लेवल क्रॉसिंग सं. 38 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जा रहा है. इसकी वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल करने के अलावा शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, एंव रि-शिड्यूलिंग भी किया जा रहा है.
इस ट्रेफिक ब्लॉक की वजह से पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी को दोनों दिशाओं में 11 अप्रैल को कैंसिल रखा जाएगा. साथ ही बरेली, दिल्ली जंक्शन, सिंगरौली, कासगंज से टनकपुर रूट की ट्रेनों में भी बड़ा बदलाव किया जा रहा है. इसलिए यात्री इन ट्रेनों से सफर करने से पहले सभी संबंधित जानकारियां इन्क्वायरी नंबरों से प्राप्त कर लें. खटीमा-बनबसा खण्ड पर इन ट्रेनों की आवाजाही निम्नानुसार प्रभावित रहेगी:-
निरस्तीकरण
-पीलीभीत से 11 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 05341 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
-टनकपुर से 11 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 05342 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
शार्ट टर्मिनेशन
-बरेली सिटी से 11 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 05321 बरेली सिटी-टनकपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी खटीमा स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
शार्ट ओरिजिनेशन
-टनकपुर से 11 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 05322 टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी खटीमा स्टेशन से चलायी जाएगी.
-टनकपुर से 11 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस खटीमा स्टेशन से चलायी जायेगी।
-टनकपुर से 11 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस खटीमा स्टेशन से चलायी जायेगी।
रि-शिड्यूलिंग
-कासगंज से 11 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 05061 कासगंज-टनकपुर मेला विशेष गाड़ी कासगंज से 140 मिनट विलम्ब से चलाई जाएगी.
-पीलीभीत से 11 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 05393 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी पीलीभीत से 145 मिनट विलम्ब से चलाई जाएगी.