Home देश Post Office Savings Schemes : ब्याज पाने के लिए पोस्ट ऑफिस MIS...

Post Office Savings Schemes : ब्याज पाने के लिए पोस्ट ऑफिस MIS खाते को सेविंग अकाउंट से ऐसे करें लिंक 

67
0

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSC) और टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) पर अब नकद में ब्याज नहीं दिया जाएगा. अब खाते में ही ब्याज का पैसा आएगा. डाक विभाग (Department of Post Office) का कहना है कि ऐसे खाताधारकों को अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स या बैंक अकाउंट को इन अकाउंट से जोड़ना चाहिए. नया नियम 1 अप्रैल 2022 को लागू हो गया है.

एक अधिसूचना में डाक विभाग ने कहा कि ब्याज का पैसा सिर्फ खाताधारक के पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम या बैंक अकाउंट में ही जमा किया जाएगा. अब नकद में ब्याज देने की सुविधा बंद कर दी गई है. अगर खाताधारक अपने बचत खाते को सीनियर सिटीजन सेविग्स स्कीम, मंथली इनकम स्कीम और टर्म डिपॉजिट अकाउंट से लिंक नहीं करता है तो बकाया ब्याज का भुगतान केवल डाकघर बचत खाते में जमा कर किया जाएगा या चेक के जरिये उसका भुगतान होगा.

बैंक अकाउंट को ऐसे कर सकते हैं लिंक

अपने बैंक सेविंग अकाउंट को डाकघर टर्म डिपॉजिट से लिंक करने के लिए जमाकर्ता को कैंसिल चेक के साथ एक ईसीएस फॉर्म या बैंक अकाउंट पासबुक के पहले पन्ने की एक कॉपी और एमआईएस/एससीएसएस/टीडी अकाउंट पासबुक सत्यापन के लिए जमा करना होगा.

ऐसे लिंक करें पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के मामले में खाताधारक को अपने एमआईएस के साथ अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट से एमआईएस/एससीएसएस/टीडी अकाउंट को जोड़ने के लिए फॉर्म एसबी-83 (स्वचालित हस्तांतरण-स्थायी निर्देश) जमा करना होगा. इसके अलावा, सत्यापन के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पासबुक भी जरूरी है.

ब्याज दरों में बदलाव नहीं

सरकार ने विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके तहत सुकन्या समृद्धि योजना में वर्तमान में 7.6 फीसदी, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 7.4 फीसदी, पीपीएफ में 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. दूसरी ओर, एसबीआई की 5-10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट 5.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों की तिमाही आधार पर समीक्षा की जाती है.