Home देश भारत करेगा अगले जी-20 समिट की मेजबानी, अमेरिका ने इसे लेकर कही...

भारत करेगा अगले जी-20 समिट की मेजबानी, अमेरिका ने इसे लेकर कही ये बड़ी बात

51
0

संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस साल 1 दिसंबर से शुरू होकर नवंबर 2023 तक चलने वाले आगामी जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए भारत को अपना पूर्ण समर्थन ने की पुष्टि की है. भारत और अमेरिका ने वॉशिंगटन में सोमवार को 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की अगुवाई की, जबकि अमेरिकी पक्ष का प्रतिनिधित्व अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने किया.

भारत 1 दिसंबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा. अध्यक्षता के इस कार्यकाल का समापन 2023 में भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के साथ होगा. जी20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है, जो कि वैश्विक आर्थिक प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता
चौथे भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया, “संयुक्त राज्य अमेरिका ने दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक भारत की आगामी जी 20 अध्यक्षता को अपना पूर्ण समर्थन दिया है.” इस संदर्भ में, बयान में आगे मंत्रियों ने वैश्विक हित और प्रभाव के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धतओं को भी दोहराया.

संसद में सरकार ने दी थी जानकारी
पिछले गुरुवार को राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कि भारत किस तरह से इस साल दिसंबर में G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी संभालने की तैयारी कर रहा है, विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने जी-20 की अध्यक्षता में भारत की भूमिका, जिम्मेदारियों और वैश्विक शक्ति के रूप में देश की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया था.