Home विदेश Twitter से निकाले गए सीईओ पराग अग्रवाल तो मिलेंगे 315 करोड़ रुपये,...

Twitter से निकाले गए सीईओ पराग अग्रवाल तो मिलेंगे 315 करोड़ रुपये, जैक डॉर्सी पर भी बरसेगा धन

77
0

एलन मस्‍क ने जबसे सोशल मीडिया कंपनी टि्वटर को खरीदने के लिए बोली लगाई है, कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल इस डील का विरोध कर रहे हैं. डील पूरी होने के बाद पराग ने यह तक कह डाला कि अब कंपनी का भविष्‍य अंधेरे में चला गया है.

ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्‍या एलन मस्‍क पराग अग्रवाल को टि्वटर के बॉस के रूप में स्‍वीकार कर पाएंगे. अगर ऐसा नहीं होता है और पराग को कंपनी से निकाला जाता है तो उन्‍हें कितने रुपये मिलेंगे. रिसर्च फर्म इक्विलर ने बताया है कि अगर ऐसा होता है तो पराग अग्रवाल को 42 मिलियन डॉलर (करीब 315 करोड़ रुपये) मिलेंगे. राजस्‍थान के अजमेर जिले के रहने वाले पराग को अगर कंपनी का मालिकाना हक बदलने के 12 महीने के भीतर निकाला जाता है तो उन्‍हें यह राशि दी जाएगी.