पैन कार्ड (Pan Card) आज बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बना गया है. वित्तीय कार्य तो अब इसके बिना होना लगभग असंभव है. इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने से लेकर बैंक खाता खोलने, व्यापार शुरू करने और प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने में अब यह जरूरी हो गया है. इसलिए अगर पैन कार्ड गुम हो जाए तो बहुत मुश्किल हो जाती है.
इनकम टैक्स विभाग पैन कार्ड धारकों को इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है. इसलिए अगर आपका पैन कार्ड गुम हो जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में ई- पैन कार्ड (e-PAN Card Download) डाउनलोड कर सकते हैं. अधिकांश वित्तीय संस्थान ई-पैन कार्ड स्वीकार करते हैं.
आप अपने फोन में ई-पैन कार्ड ले जा सकते हैं. यह बेहद सुविधाजनक भी है. पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया गया 10 डिजिट का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर है. वहीं ई-पैन एक वर्चुअल पैन कार्ड है जिसका उपयोग जरूरत पड़ने पर कहीं भी ई-वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है.
हालांकि, इनकम टैक्स विभाग हमेशा पैन कार्ड यूजर्स से इसे संभाल कर रखने और इससे संबंधित जानकारियां अनजान लोगों के साथ साझा नहीं करने की हिदायत देता है. पैन कार्ड से संबंधित फ्रॉड अब बहुत होने लगे हैं, इसलिए इसे संभाल कर रखना भी बहुत जरूरी हो गया है.
ऐसे करें डाउनलोड
- इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर लॉगिन करें.
- यहां ई-पैन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर अपना पैन नंबर भरें.
- इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
- फिर जन्म तिथि दर्ज करें.
- इसके बाद Terms and Conditions पर क्लिक करें.
- अपना Registered Mobile Number निर्धारित जगह दर्ज करें.
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें.
- इसके बाद Confirmation ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर ई-पैन डाउनलोड करने के लिए शुल्क का भुगतान करें.
- इसे UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.
- इसके बाद आप ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे.
- ई-पैन कार्ड का PDF डाउनलोड करने के लिए आप डेट ऑफ बर्थ का पासवर्ड डालें. आपका ई-पैन डाउनलोड हो जाएगा.