Home देश ऑल टाइम हाई पर पहुंचा GST कलेक्‍शन, अप्रैल में सरकारी खजाने को...

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा GST कलेक्‍शन, अप्रैल में सरकारी खजाने को मिले ₹1.68 लाख करोड़

77
0

देश के जीएसटी कलेक्‍शन (GST Collection) ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. दरअसल, देश में जीएसटी (GST) कानून लागू होने के बाद से अप्रैल 2022 में सरकार द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन किया गया है. इस महीने सरकार के खजाने में कुल 1,67,540 करोड़ रुपये आए हैं.

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मार्च के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.42 लाख करोड़ रुपये हुआ था. अप्रैल में पहली बार जीएसटी कलेक्शन किसी एक महीने में 1.50 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ है.

अप्रैल, 2022 में सीजीएसटी कलेक्शन (CGST Collection) 33,159 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (SGST Collection) 41,793 करोड़, आईजीएसटी (IGST Collection) 81,939 करोड़ रुपये और सेस (CESS Collection) 10,649 करोड़ रुपये रहा है.