Home देश जेलेंस्की के साथ मीटिंग करेंगे बाइडन सहित G-7 देशों के नेता, जानिए...

जेलेंस्की के साथ मीटिंग करेंगे बाइडन सहित G-7 देशों के नेता, जानिए 6 बड़े अपडेट

50
0

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे गतिरोध के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, यूके के पीएम बोरिस जॉनसन और अन्य जी -7 देशों के नेता रविवार को एक वीडियो कॉल के माध्यम से यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मीटिंग करेंगे. आभासी बैठक से पहले, यूके ने युद्धग्रस्त राष्ट्र यूक्रेन को 1.3 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता का ऐलान किया है. जॉनसन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, ‘पुतिन के क्रूर हमले से न केवल यूक्रेन में अनकही तबाही हो रही है, बल्कि यह पूरे यूरोप में शांति और सुरक्षा के लिए भी खतरा है. 24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के बाद से नया संकल्प देश के प्रति ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दोगुना कर देता है.

यूक्रेन की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि शनिवार को मारियुपोल बंदरगाह शहर में अज़ोवस्टल स्टील प्लांट में घिरे सभी महिलाओं और बच्चों को निकाल लिया गया है. ज़ेलेंस्की के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अब हम निकासी मिशन के दूसरे चरण की तैयारी कर रहे हैं.’ हालांकि, दूसरा चरण बेहद कठिन होगा, लेकिन हम उम्मीद नहीं खोएंगे.’ बता दें कि दस सप्ताह के युद्ध में लाखों लोग अपने घरों से बेदखल हो गए हैं और हजारों लोग मारे गए हैं.
वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन संकट को लेकर गत 6 मई को पहली बार सर्वसम्मति से अपना बयान जारी किया. यूएनएससी ने अपने बयान में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के 10-सप्ताह से चले आ रहे विवाद का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के प्रयासों के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य देशों ने इस संकट के शांतिपूर्ण हल की पैरवी की है. यूक्रेन पर आक्रमण के करीब 2 महीने बाद रूस ने पहली बार नरम रुख अख्तियार करते हुए संयुक्त राष्ट्र की शांति स्थापित करने की पहल का समर्थन किया ​है. भारत ने भी प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करते हुए यूक्रेन में शांति स्थापित किए जाने की आवश्यकता जताई है.
इस सप्ताह की शुरुआत में, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद की बैठक में आग्रह किया था कि ‘मृत्यु, विनाश, विस्थापन और व्यवधान का चक्र रुकना चाहिए.’ संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि ‘युद्ध का प्रभाव विशेष रूप से आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों और हाशिए पर रहने वाले समूहों जैसे महिला-प्रधान परिवारों, LGBTQIA और विकलांग लोगों पर ज्यादा पड़ा है.’
यूक्रेन ने शनिवार को दावा किया कि उसने युद्ध के दौरान एक और रूसी जहाज को नष्ट कर दिया है. कहा गया कि यूक्रेनी Bayraktar TB2 ने एक और रूसी जहाज को नष्ट कर दिया. मानवीय प्रतिक्रिया के लिए रूसी संघ के संयुक्त समन्वय मुख्यालय ने यूक्रेन में नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपनी हाल की मॉस्को और कीव यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ युद्ध क्षेत्र से नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए एक समझौता किया था.