Home देश इन बैंकों में आपने भी कराई है FD तो हो जाएं अलर्ट!...

इन बैंकों में आपने भी कराई है FD तो हो जाएं अलर्ट! 1 अक्टूबर से होने जा रही हैं बंद…

63
0

भारत के सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी (FD) स्कीम शुरू की थीं, ताकि उन्हें मौजूदा ब्याज के अलावा उनके निवेश किए गए पैसे पर अधिक ब्याज अर्जित किया जा सके. बता दें कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक और एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने स्पेशल एफडी (FD) स्कीम शुरू की थीं.

हालाकि अब कुछ बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी इन सावधि जमा योजनाओं को बंद करने जा रहे हैं. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दरों के मौजूदा लाभ के अलावा उच्च ब्याज दरें मिलती हैं जो स्टैंडर्ड रेट से 50 बेसिस प्वाइंट्स अधिक हैं.

HDFC Bank (HDFC Senior Citizen Care)
एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर (HDFC Senior Citizen Care) पेश किया था. बैंक ने कहा है कि इस साल 30 सितंबर उनकी विशेष सावधि जमा योजनाओं के लिए आखिरी दिन होगा. बैंक इन डिपॉजिटि्स पर 0.75 फीसदी अधिक ब्याज देता है.

IDBI Bank (Naman Senior Citizen Deposit)
आईडीबीआई बैंक ने 20 अप्रैल, 2022 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल आईडीबीआई नमन वरिष्ठ नागरिक जमा प्रोग्राम शुरू किया था. आईडीबीआई बैंक ने कहा है कि इस साल 30 सितंबर उनकी विशेष सावधि जमा योजनाओं के लिए आखिरी दिन होगा. इस विशेष सावधि जमा योजना पर सालाना 0.50 प्रतिशत की मौजूदा अतिरिक्त दर के अलावा 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है.

एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट (SBI ‘Wecare Deposit’)
एसबीआई अपनी वेकेयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम की वैधता अवधि अगले साल 31 मार्च तक बढ़ाएगी. वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल या उससे ज्यादा की अवधि तक जमा पर 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलता है. पांच साल से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. वहीं पांच साल से ज्यादा के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिक 0.80 फीसदी (0.50 +0.30) ज्यादा ब्याज मिलेगा