दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज कराने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो तब सामने आया है, जब तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को जेल में बंद मंत्री को कथित वीआईपी ट्रीटमेंट मुहैया कराने के आरोप में कुछ दिनों पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
बीजेपी के नेता इस वायरल वीडियो पर आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेर रहे हैं और उनसे सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि सत्येंद्र जैन आज जेल में हैं, लेकिन जेल की कड़ी सुरक्षा को भेदकर, सारे नियम कानून को ताक पर रख कर एक भ्रष्ट मंत्री को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। जेल में एक कैदी को मसाज दिया जा रहा है।
भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज एक स्पा पार्टी बन गई है। उन्होंने पूछा कि केजरीवाल जी इस मामले में चुप क्यों हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि ये आप पार्टी नहीं है बल्कि बदनाम दाम पार्टी है। भाटिया ने ललकारते हुए कहा, “वीडियो में वीवीआईपी कल्चर नजर आ रहा है। वीडियो देखकर हम आपसे सवाल पूछ रहे हैं, कहां छिपे हैं केजरीवाल? कटट्टर बेईमान ठग कानूनों का उल्लंघन कर जेल में मजे ले रहा है। उसे 5 महीने की जेल हो गई है लेकिन अभी तक मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया गया है।”
उधर, आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मंत्री सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरैपी कराने की सलाह दी गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी उनकी बीमारी का मजाक बना रही है। सिसोदिया ने ये भी कहा कि भाजपा ओछे हथकंडे अपना रही है क्योंकि वह गुजरात विधानसभा और दिल्ली एमसीडी चुनाव हारने वाली है।
सिसोदिया ने कहा कि अदालत ने ईडी को इस वीडियो को लीक न करने का निर्देश दिया था, यह अदालत के आदेशों का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली एमसीडी चुनाव कचरे जैसे मुद्दों पर नहीं लड़ सकती, इसलिए वह इस तरह के हथकंडों का सहारा ले रही है, लेकिन आप जीत दर्ज करेगी।