Home राजनीति ‘तेजस्वी यादव ऐसा नहीं कर सकते’, 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे...

‘तेजस्वी यादव ऐसा नहीं कर सकते’, 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर बोले BJP नेता

56
0

पटना: भाजपा ने नीतीश कुमार सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि यदि वह 13 दिसंबर तक 10 लाख सरकारी नौकरियां नहीं देती है तो वह बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को सुचारू तौर पर नहीं चलने देगी।

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। संजय जायसवाल ने मंगलवार को सीटीईटी-बीटीईटी उम्मीदवारों को अपनी पार्टी के समर्थन का ऐलान किया, जो बीते कई सालों से सरकारी शिक्षकों की नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

डॉ। संजय जयसवाल ने कहा कि भाजपा अब सीटीईटी-बीटीईटी उम्मीदवारों का मुद्दा उठाने जा रही है तथा यदि 13 दिसंबर तक प्रदेश सरकार ने उन्हें नौकरी नहीं दी तो हम विधानसभा नहीं चलने देंगे। संजय जायसवाल ने कहा कि बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने के मुद्दे पर नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव दोनों को इस पर जवाब देना होगा। उन्होंने प्रश्न पूछा कि आखिर किस आधार पर नीतीश कुमार एवं तेजस्वी ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था यह बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी को आश्चर्य नहीं है कि तेजस्वी यादव ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि उन्होंने एक झूठा वादा किया था।

प्रदेश में सरकारी नौकरियां प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार को बीजेपी के अल्टीमेटम को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक नया मोड़ दे दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी के मुद्दे पर भाजपा का अल्टीमेटम एक स्वागत योग्य कदम है कि बीजेपी ने देश में बेरोजगारों को नौकरी देने के एजेंडे को आखिरकार कबूल कर लिया है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘यह एक स्वागत योग्य कदम है कि बीजेपी जो अब तक सिर्फ विभाजनकारी राजनीति एवं नफरत और हिंसा की सियासत कर रही थी। अब बेरोजगारों को नौकरी देने के एजेंडे पर काम करने का निर्णय लिया है।’