Home प्रदेश गुजरात में पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP को...

गुजरात में पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP को 10 या 20 नहीं, इतनी सीटों पर जीत मिलने का अनुमान, सर्वे ने चौंकाया

54
0

Gujarat Assembly Election 2022: सर्वे में पहली बार सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें आएंगी इसका अनुमान लगाया गया है.

Opinion Poll:गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियां लगातार मेहमत कर रही हैं. जनसभाएं और रैलियों के बीजेपी कांग्रेस आप समेत सभी राजनीतिक दल के नेता जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच अलग-अलग न्यूज़ चैनल अलग-अलग सर्वे कर लोगों का मूड जानने की कोशिश कर रहे हैं. सर्वे में कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.

राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी कितनी सीटें जीतेंगी इसको लेकर सबके मन में सवाल है. सर्वे का अनुमान क्या बताता है आज हम आपको बताएंगे. रिपब्‍लिक भारत और P-MARQ के ओपिनियन पोल में पहली बार सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें आएंगी इसका अनुमान लगाया गया है. आइए देखें सर्वे के नतीजे

राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें

बीजेपी- 127-140
कांग्रेस24-36
आप-9 से 21
अन्य-0-2

News Reels

किस पार्टी को कितने वोट प्रतिशत

पार्टी वोट % अनुमान

बीजेपी 46.2

कांग्रेस 28.4

आप 20.6

अन्य 4.8

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबक‍ि वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी. गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. बीजेपी ने गुजरात में पिछले छह विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीट जीती थीं जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं.