Home राजनीति खतरे में BJP का मिशन रिपीट हिमाचल? बागियों के दावे ने उड़ाई...

खतरे में BJP का मिशन रिपीट हिमाचल? बागियों के दावे ने उड़ाई दिग्गजों की नींद

56
0

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. लेकिन इसके पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. एक तरफ BJP राज्य में वापसी करने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की बात कह रही है.

कांग्रेस के कई संभावित सीएम उम्मीदवारों ने तो अभी से लॉबिंग शुरू कर दी है. नेताओं ने आलाकमान को अपने विचार भेजने भी शुरू कर दिए हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे कुछ ऑडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिनमें चुनाव टिकटों के गलत पंटवारे का दावा किया जा रहा है. टिकट न मिलने से नाराज कई नेताओं का तो यह तक कहना है कि विधानसभा क्षेत्रों की अदला-बदली और नाराज बागियों की वजह से पार्टी सरकार दोहराने में सक्षम नहीं होगी. भाजपा के असंतुष्ट नेता कांग्रेस की सरकार बनने का तक दावा कर रहे हैं.

ऐसा ही एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे डलहौली की पूर्व विधायक रेणु चड्ढा का बताया जा रहा है. रेणु का टिकट पार्टी ने इस बार काट दिया है. इस ऑडियो में रेणु दावा कर रही हैं कि इस बार बार कांग्रेस की सरकार बन रही है.

लोकल्स की उपेक्षा पड़ेगी महंगी

ऑडियो क्लिप में बीजेपी नेता का कहना है कि स्थानीय नेताओं की उपेक्षा पार्टी को महंगी पड़ेगी. उनका यह भी दावा है कि अर्की, डलहौजी, फतेहपुर, नालागढ़, सुजानपुर ज्वालामुखी और देहरा जैसे चुनावी इलाकों से जिन बाहरी लोगों को टिकट दिया गया था, उन्हें हराने में असंतुष्ट स्थानीय नेता ही अहम भूमिका निभाएंगे.

ऑडियो में और क्या?

रेणु चड्ढा कहती हैं, ‘मैंने फतेहपुर से पार्टी के उम्मीदवार राकेश पठानिया को फोन किया था. उनका मतदाताओं और स्थानीय नेताओं ने स्वागत नहीं किया, क्योंकि उन्होंने नूरपुर से पिछला चुनाव लड़ा था और उन्हें बाहरी बताया गया था. पठानिया ने फोन पर कहा कि वह हार रहे हैं. मैंने उनसे इसका कारण पूछा. तब उन्होंने बताया कि पहले उनकी सीट बदली गई थी, उनके सभी समर्थक फतेहपुर आ गए, जहां उन्हें कोई नहीं जानता.’ भाजपा नेता ने कथित तौर पर रेणु चड्ढा से कहा कि लोग कांग्रेस को वोट दे रहे हैं.

आपस में लड़ते रहेंगे हमारे नेता

क्लिप के मुताबिक रेणु चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि हमारे नेता आपस में लड़ते ही रहेंगे. हालांकि, पार्टी के प्रति रेणु का यह गुस्सा टिकट कटने के कारण भी हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे निर्वाचन क्षेत्र में 83000 मतदाता हैं. पार्टी ने उनमें से एक भी व्यक्ति को सक्षम नहीं माना. क्या हम केवल दरी ढोने और पत्तलें उठाने के लिए हैं? मैं उच्च शिक्षित हूं. मैं पूछती हूं कि बाहरी लोगों को वोट क्यों दिया जाना चाहिए.

लोगों ने सीएम तक को हरा दिया

उन्होंने आगे कहा कि सुजानपुर के लोगों ने मौजूदा मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हरा दिया. ये किसी के पिता का बनाया नियम नहीं है कि हमीरपुर से उठकर कोई सुजानपुर आकर चुनाव लड़ेगा और जीत जाएगा. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें हरा दो और वह कभी वापस नहीं आएंगे.