Home प्रदेश MP: ‘घर वापसी के संकेत हैं’, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की...

MP: ‘घर वापसी के संकेत हैं’, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की यात्रा पर ऐसा क्या कहा कि कांग्रेस ने दिया ये बयान

57
0

Jyotiraditya Scindia News: कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 2020 में पार्टी का साथ छोड़ने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था.

इसके बाद उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया.

Congress Reaction on Jyotiraditya Scindia Statement:कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का ‘स्वागत’ करने वाली बीजेपी (BJP) नेता और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की टिप्पणी उनके घर वापसी का संकेत हो सकती है. कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने यह बात कही. भारत जोड़ो यात्रा के बुधवार सुबह महाराष्ट्र (Maharashtra) से मध्य प्रदेश (MP) में प्रवेश के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था, “मध्य प्रदेश में सभी का स्वागत है.”

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 2020 में पार्टी का साथ छोड़ने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था. बाद में भी केंद्र में मंत्री बनाया गया. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा, “यह घर वापसी का संकेत हो सकता है.” इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हाल में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान बदलाव का संकेत है और जनता राज्य की बीजेपी सरकार से नाखुश है. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

पार्टी आलाकमान और विधायक करेंगे मुख्यमंत्री का फैसला: कुलदीप सिंह राठौर
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से राज्य में कीमतों में वृद्धि, महंगाई के साथ-साथ कुशासन आदि का मुद्दा उठाए जाने के बाद पिछले साल विधानसभा की तीन और लोकसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार मिली थी. इसी के साथ उनकी हार की पटकथा लिख गई थी. यह पूछे जाने पर हिमाचल प्रदेश में पार्टी के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर उन्होंने कहा कि राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह फैसला पार्टी के विधायक और आलाकमान करेगी. वहीं विधायकों की खरीद-फरोख्त पर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा, “ऐसा बिलकुल संभव है, लेकिन हमें अपने सदस्यों की वफादारी पर पूरा भरोसा है.” उन्होंने पार्टी के नेताओं से अनुशासित रहने की अपील करते हुए कहा कि आगे तमाम चुनौतियां आने वाली हैं.