Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें रिटायर्ड कर्मी समेत चार लोगों के खातों से दो लाख से ज्यादा...

रिटायर्ड कर्मी समेत चार लोगों के खातों से दो लाख से ज्यादा की रकम उड़ाई, मुकदमा दर्ज

59
0

राजधानी में जालसाजों ने एनटीपीसी से रिटायर्ड कर्मी (retired employee from ntpc) समेत चार लोगों के खातों से 2.69 लाख उड़ा लिए. पीड़ितों ने इन्दिरानगर, बक्शी का तालाब और कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

लखनऊ : राजधानी में जालसाजों ने एनटीपीसी से रिटायर्ड कर्मी (retired employee from ntpc) समेत चार लोगों के खातों से 2.69 लाख उड़ा लिए. पीड़ितों ने इन्दिरानगर, बक्शी का तालाब और कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बीकेटी के अस्ती रोड मूसानगर निवासी जयंत त्रिपाठी एनटीपीसी से सेवानिवृत्त हैं. मुकदमा दर्ज होते ही साइबर क्राइम की टीम जांच पड़ताल में लग गई है.

इन्दिरानगर सेक्टर-12 निवासी कमल कुमार ने बताया कि उन्हें नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन का झांसा दिया गया. पहले एप्लीकेशन चार्ज दस रुपये जमा करने को कहा गया, फिर बताई गई प्रक्रिया अपनाने पर खाते से 61.672 रुपये निकल गये, वहीं दूसरी ओर बीकेटी के अस्ती रोड मूसानगर निवासी जयंती त्रिपाठी (62) एनटीपीएसी से सेवानिवृत्त हैं. बचत खाता एसबीआई ऊंचाहार रायबरेली में है. बीते दिनों उनके पास काॅल आयी. फोनकर्ता ने खुद को बिजलीकर्मी बताकर कनेक्शन कटने का झांसा देकर खाते की डिटेल ले ली. कुछ ही देर में खाते से तीन बार में 1.05 लाख कटने का मैसेज देख होश उड़ गए. वहीं तीसरा मामला कैंट के दिनकरपुर झलौवा निवासी राम स्वरूप मौर्या (62) ने सोशल साइट पर शाॅपिंग कम्पनी का विज्ञापन देख सामान बुक किया था न पसंद आने पर रिटर्न रिक्वेस्ट डाली तो कुछ देर बाद जालसाजों ने कॉल कर एक लिंक भेजा और रिफंड प्रोसेस अपनाने को कहा, राम स्वरूप ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो खाते से एक लाख निकल गए. चौथा मामला भी कैंट थाने का है, जहां निलमथा भगवंतनगर निवासी निधि सोनी के खाते से जालसाजों ने तीन हजार पार कर दिए. जालसाजों ने ऑनलाइन शॉपिंग करने के बहाने ऑफर दिए जाने पर ओटीपी के माध्यम से पैसे पार कर दिए. चारों मामलो में लखनऊ पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.