Home समाचार ₹400 तक चला जाएगा टाटा ग्रुप का यह सस्ता शेयर, अभी दांव...

₹400 तक चला जाएगा टाटा ग्रुप का यह सस्ता शेयर, अभी दांव लगाने से पैसे होंगे डबल, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो

45
0

Stock To Buy: अगर आप टाटा ग्रुप (Tata group) के किसी शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा पावर के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, यह शेयर आने वाले दिनों में तेजी से ऊपर चढ़ेगा और लंबी अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger return) दे सकता है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से टाटा पावर के शेयरों (Tata Power Stock) में बिकवाली हावी रहा है, हालांकि अब शेयर रिकवर कर रहा है। टाटा पावर के शेयर आज बुधवार को शुरुआती कारोबार में 227.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

पहले भी दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न
पावर सेक्टर की कंपनी टाटा पावर के शेयरों ने पिछले दो सालों में 218% रिटर्न (Stock return) दिया है। वहीं, टाटा पावर के शेयर तीन साल में 328 पर्सेंट तक उछल गया। हालांकि, पिछले एक साल और इस साल 2022 में टाटा पावर के शेयर दबाव में रहे हैं, जिसके बाद रैली स्लो होने से इसपर से मल्टीबैगर टैग हट गया। बता दें कि इस साल साल टाटा पावर के शेयर 3.67% ही उछले हैं। साल 2022 में इसमें 3.67% की तेजी है। वहीं, इसके मुकाबले अडानी पावर के शेयर इस साल 228 फीसदी चढ़ गए। टाटा पावर के शेयर वर्तमान में 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन और 100-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन 200-दिन के मूविंग एवरेज से कम है। टाटा पावर का इंडस्ट्री पीई 10.46 के मुकाबले 28.17 का हाई पीई रेशियो है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
बिजनेस टुडे से बातचीत में Proficient Equitie के फाउंडर एंड डायरेक्टर Manoj Dalmia का मानना है कि टाटा पावर के शेयर लंबी अवधि में कमाल कर सकते हैं। फिलहाल यह स्टॉक बिकवाली के दबाव में जरूर है लेकिन लंबी अवधि में 350-400 रुपये तक जा सकते हैं। 300 रुपये से ऊपर जाने के बाद शेयरों में तेजी संभाव है।
Tips2trade के एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर फिलहाल 210-235 रुपये के दायरे में है। निवेशक 210 रुपये के करीब खरीदारी कर सकते हैं या आने वाले हफ्तों में 270-295 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करने के लिए 335 रुपये से ऊपर के बंद होने का इंतजार कर सकते हैं।

कंपनी को मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा पावर ने हाई रेवेन्यू के दम पर अपने समेकित शुद्ध लाभ में 85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 935.18 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 505.66 करोड़ रुपये रहा।