Home छत्तीसगढ़ कोल परिवहन केस:आईएएस-कारोबारी रिमांड पर जेल गए, ईडी ने पूछताछ के लिए...

कोल परिवहन केस:आईएएस-कारोबारी रिमांड पर जेल गए, ईडी ने पूछताछ के लिए सौम्या को फिर लिया 4 दिन की रिमांड पर, 10 को पेशी

42
0

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर तथा उपसचिव सौम्या चौरसिया को 4 और दिनों की रिमांड पर ले लिया है। ईडी ने सौम्या को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया और 10 दिन की रिमांड मांगी। कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड मंजूर करते हुए 10 दिसंबर को पेश करने का आदेश दिया।इस केस में पहले से जेल में बंद आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को भी इसी अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को 4 दिन की ही न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए।

बचाव पक्ष की दलील- 9 बार की पूछताछ में कुछ नहीं मिला
बचाव पक्ष ने दलील दी है कि ईडी गिरफ्तारी से पहले सौम्या से 9 बार पूछताछ कर चुकी थी। उनके यहां आईटी और ईडी का छापा पड़ा, लेकिन कुछ भी जब्त नहीं हुआ है। सौम्या की मां आयकर विभाग को पूरा ब्यौरा दे चुकी हैं कि उनके पास संपत्ति कहां से आई? यहां तक कि ईडी ने सौम्या की बुआ के बेटे से भी पूछताछ कर ली है। बचाव पक्ष ने कहा- राजनैतिक द्वेष की वजह से चुनाव के पहले कार्रवाई की जा रही है।

बच्चों को रोज आधा घंटा मिलवाने के निर्देश- बचाव पक्ष ने यह भी कहा कि सौम्या के बच्चे छोटे हैं, उनसे मां को दूर रखना उचित नहीं होगा। तब कोर्ट ने आदेश दिया कि बच्चों को रोज आधा घंटे सौम्या से मिलवाया जाए और वकील एक दिन के अंतराल में मिलेंगे।

चार्जशीट 10 को ही पेश करने की संभावना
ईडी 10 दिसंबर को आईएएस विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत और सुनील अग्रवाल के खिलाफ चार्जशीट पेश कर सकती है। तीनों की गिरफ्तारी को 60 दिन हो जाएंगे, इसलिए यह संभावना जताई जा रही है। उधर, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह उपसचिव से मिलने पहुंचे और उनसे बातचीत की कोशिश कर रहे थे, तो ईडी ने कड़ी आपत्ति कर दी।