Rajasthan: जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर फटने से 60 लोग झुलस गए. वहीं, 3 महिलाओं और 2 बच्चों की मौत हो गई है. सीएम गहलोत ने पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने का एलान किया है.
Jodhpur Cylinder Blast Accident: राजस्थान के जोधपुर में इस साल की सबसे बड़ी सिलेंडर फटने की हृदय विदारक घटना शेरगढ़ के भूंगरा गांव में गुरुवार को एक शादी समारोह में हुई. यहां पर 60 लोग आग की चपेट में आ गए, जिसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे. 52 झुलसे हुए पीड़ितों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. 3 महिला और 2 बच्चों की मौत की खबर आ रही है. कुछ की हालत काफी गंभीर, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
इस हादसे के बाद पीड़ितों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और घायलों के परिजनों से मिले और हर संभव उपचार का आश्वासन दिया. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिए कि इलाज और मदद में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. डॉक्टर्स भी जान लगाकर काम कर रहे हैं.
जयपुर से जोधपुर भेजे जा रहे डॉक्टर्स
सीएम गहलोत ने कहा कि कुछ डॉक्टर्स को जयपुर से जोधपुर भेजा जाएगा, जिससे यहां पर उपचार में काफी राहत मिलेगी. घटना तो बेहद दुखद है, लेकिन हम यह चाहते हैं कि सब लोग जल्द ठीक हो जाएं और यह मौत का आंकड़ा न बढ़े.
सीएम गहलोत ने घायलों को एक लाख रुपये और मृतक के परिवारों को चिरंजीवी योजना के तहत 5 लाख रुपये सगायता राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा, सरकार की ओर से 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही, सीएम ने यह भी कहा कि सभी घायलों का पूरा इलाज मुफ्त में किया जाएगा. गंभीर स्थिति में पीड़ित को कहीं और भेजा जा रहा है, तो भी सरकार खर्च उठाएगी.
‘गैस एजेंसियों से मदद के लिए बोला गया है’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस तरह की सिलेंडर फटने से होने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए सरकार एजेंसियों से रखरखाव को लेकर बात करेगी. साथ ही गैस एजेंसियों से बात कर हर संभव मदद के लिए बोला गया है.