Home छत्तीसगढ़ ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 2 आरोपी गिरफ्तार:हैदराबाद की IT कंपनी से बनवाई...

ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 2 आरोपी गिरफ्तार:हैदराबाद की IT कंपनी से बनवाई थी वेबसाइट; रायपुर बुक नाम से नेटवर्क कर रहे थे ऑपरेट

76
0

रायपुर जिले की सिविल लाइन पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 2 सटोरियों को महासमुंद जिले के बागबहरा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी बागबाहरा के ही रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 5 मोबाइल और नगद 19 हजार 500 रुपए नगद जब्त किए गए हैं। एंटी क्राइम यूनिट और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर बुक डॉट इन वेबसाइट के माध्यम से लोगों को आईडी उपलब्ध कराकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद जांच में कुछ मोबाइल नंबर सामने आए। जानकारी मिली कि सट्टेबाज महासमुंद के बागबाहरा से अपना नेटवर्क ऑपरेट कर रहे हैं। जिसके बाद रायपुर पुलिस यहां से महासमुंद गई। लोकेशन का पता लगाकर आरोपी अभिषेक शर्मा (31 वर्ष) और खुशवंत छाबड़ा (29 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।

हैदराबाद से बनाकर लाए सॉफ्टवेयर

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस वेबसाइट को हैदराबाद की एक निजी कंपनी आकृति वेब सॉफ्टवेयर से बनवाया गया है। जिसमें उन्होंने 3 दिन पहले ही ऑनलाइन सट्टा खिलाना शुरू किया था। इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इस वेबसाइट का प्रचार-प्रसार करने वालों को इसे ईमेल भेजकर बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही वेबसाइट डिजाइन करने वाली हैदराबाद की कंपनी को भी नोटिस दिया गया।

3 महीने पहले सट्टा खेलने वाले 23 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

करीब 3 महीने पहले रायपुर पुलिस ने सट्टा खेलते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनमें दो नाबालिग भी शामिल थे। यह नाबालिग बड़े कारोबारी घरों से आते थे। वे अपनी पॉकेटमनी का इस्तेमाल सट्टा खेलने में करते थे। प्रोफेशनल सट्टेबाजों के इस गैंग को पुलिस ने पकड़ने में बड़ी सफलता पाई थी।