Home राजनीति 400 दिन और 10 घोटालों की फेहरिस्त. बीजेपी की AAP को उखाड़...

400 दिन और 10 घोटालों की फेहरिस्त. बीजेपी की AAP को उखाड़ फेंकने की प्लानिंग…

171
0

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को उखाड़ फेंकने के लिए 400 दिन का एक पूरा प्लान बनाया है. लोकसभा चुनाव से पहले इन 400 दिनों में बीजेपी (BJP)ने दिल्ली में केजरीवाल की AAP सरकार को पूरे देश में घेरने में घोटालों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त तैयार कर ली है. बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोपों गिरफ्तार दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मुद्दों को भी जमकर हाई लाइट करने की तैयारी कर ली है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बीजेपी पार्टी सूत्रों ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान दिल्ली सरकार के सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के 10 बड़े आरोपों के लेकर जनता के बीच जाएंगे और केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को घेरने का प्रयास करेंगे. अंदर सो रहे थे सचिन पायलट, आवास के बाहर से वीरांगनाओं को उठा ले गई पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के एक नेता ने कहा है, हम अगले 400 दिन मतलब अगले साल मई में होने वाले लोकसभा चुनाव तक, केजरीवाल को दिल्ली में भ्रष्टाचार के चेहरे के रूप में पेश करेंगे जो कि अभी तक अपने कैबिनेट मंत्रियों की आड़ लेकर छिपा हुआ है. यह अभियान आगे भी चलता रहेगा और 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव तक हर रोज चलता रहेगा. पब्लिक में बहस के लिए दिया जाएगा न्योता वहीं, एक अन्य नेता ने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से दिल्ली के सरकारी विभागों में हुए घोटालों में से 10 को लेकर मुद्दा उठाएंगे और केजरीवाल को मास्टरमाइंड के रूप में सार्वजनिक रूप से बहस करने की चुनौती देंगे. ठीक वैसे ही जैसे हमने आबकारी घोटाले के मुद्दे पर की थी. जिन दस घोटालों को लेकर बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी चल रही है उसमें दिल्ली आबकारी घोटाला सबसे ऊपर है. इसके बाद डीटीसी बस, क्लासरूम, पॉवर कंपनियों को छूट, डीजेबी, अस्पताल निर्माणा जैसे मुद्दे शामिल रहेंगे. ‘सिसोदिया-सत्येंद्र तो झांकी, सरगना केजरीवाल अभी बाकी!’, BJP का AAP पर पोस्टर वार नेता ने आगे कहा, अगर पार्टी बहस करने के लिए आगे नहीं आती है तो फिर हम इसे लोगों के सामने उनकी स्वीकारोक्ति के रूप में पेश करेंगे. बीजेपी ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा है. बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी कर दी गई है.