Home छत्तीसगढ़ एस .के. केअर हॉस्पिटल की टीम ने माना कैम्प में निशुल्क परामर्श...

एस .के. केअर हॉस्पिटल की टीम ने माना कैम्प में निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

71
0

*एस .के. केअर हॉस्पिटल की टीम ने माना कैम्प के रहवासियों के लिए निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया*

आज वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. एवं एस.के.केअर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका, सर्विस रोड, लक्ष्मी नगर, रायपुर 50 बेड का नवनिर्मित सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 16 अप्रैल को शाम 3 बजे से 6 बजे तक निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन माना कैम्प दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया , शिविर में करीब 90 लोगो का विभिन्न रोगों से संबंधित बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श,जांच और दवा भी दी गई, इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर का निःशुल्क जांच भी किया गया,
एस. के .केयर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ
डॉ. पलक शर्मा, डॉ. पल्लवी गुल्हानी, डॉ. शकील अंसारी, डॉ.लता चंद्राकर तोषण, मधु, गीता, धनगर, शीतल साहू ने अपनी सेवाएं दी,
सौजन्य एवं सहयोगी श्री वासुदेव कुंडू
एल्डरमेन नगर पंचायत माना कैम्प,गोपाल पाल,मनीष माणिक कांति हरिराम साहू पार्षद वार्ड 10 , डी संतोष एवम राजीव युवा मितान क्लब आदि इस अवसर पर उपस्थित रहकर शिविर कार्यो में विशेष सहयोग प्रदान किया माना कैम्प के रहवासियों के दुबारा अनुरोध पर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग के अध्य्क्ष श्री अरविंद ओझा ,संयोजक श्री नितिन कुमार झा एवं महासचिव सुनील कुमार ओझा ने बताया कि भविष्य में भी एस. के.केयर हॉस्पिटल तथा श्रेयांश एंड जी.एस ओझा फाउंडेशन के सहयोग से इसी तरह आगे भी माना कैम्प एवं कई आसपास के ग्राम में निःशुल्क शिविर का आयोजन किये जायेंगे,
अभी फिलहाल 29 अप्रैल को अम्बे मंदिर सत्ती बाजार में मेगा हेल्थ केम्प का निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है